शहद के आश्‍चर्यजनक लाभ

शहद के आश्‍चर्यजनक लाभ, Benefit Of Honey In Hindi, यहाँ विभिन्न प्रकार के हेल्थ टिप्स, अच्छे स्वास्थ्य के लिए टिप्स, हेल्थ और फिटनेस, हेल्थ केयर आदि के बारे में पढ़ें।

Advertisement

"Health Tips"

  • चेहरे की खुश्की दूर करने के लिए शहद, मलाई और बेसन का उबटन लगाने से चेहरे पर नई चमक आती है।
  • रोजाना शहद का सेवन शरीर में शक्ति, स्फर्ति, और ताजगी पैदाकर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
  • शहद घाव को साफ करने, गंध और मवाद को दूर करने, दर्द को कम करने के लिए उपयोगी होता है।
  • टमाटर या संतरे के रस में एक चम्मच शहद डालकर प्रतिदिन लेने से कब्ज की शिकायत दूर होने लगती है।
  • कफ एवं अस्थमा को शहद के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है।
  • पके आम के रस में शहद मिलाकर लेने से पीलिया में लाभ मिलता है।
  • अदरक के रस में शहद मिलाकर देने से खांसी में आराम मिलता है।
  • शहद उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
  • शहद के नियमित सेवन से रक्त शुद्ध होता है।
  • शहद घावों, कटे और जले हुए स्थानों पर तथा खरोंच पर लगाया जाता है।
  • शहद एक्जिमा, त्वचा की सूजन और अन्य त्वचा विकारों का भी प्रभावशाली तरीके से उपचार करता है।
  • हृदय संबंधी रोगों से बचने के लिए प्रतिदिन शहद का सेवन करना अच्छा होता है।
  • शहद का सेवन झाइयां और मुंहासे को दूर कर चेहरे पर कांति लाता है। आप गुलाब जल, नींबू और शहद मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकते हैं।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories