करी पत्‍ते के औषधीय गुण

करी पत्ते के औषधीय गुण, Curry Leaves Benefits In Hindi, यहाँ विभिन्न प्रकार के हेल्थ टिप्स, अच्छे स्वास्थ्य के लिए टिप्स, हेल्थ और फिटनेस, हेल्थ केयर आदि के बारे में पढ़ें।

Advertisement

"Health Tips"

  • करी पत्ते (Curry Leaves) का सेवन करने से आंखों की ज्योति बढ़ती है और साथ ही मोतियाबिंद जैसी बीमारी को भी दूर होती है।
  • करी पत्तों (Curry Leaves) को नारियल के तेल में काला होने तक गर्म करें। इस तेल को बालों की जड़ों में लगाने से बाल मुलायम और चमकीले होंगे।
  • उल्टी और अपच होनें पर करी पत्ते को नींबू के रस और चीनी के साथ लेना फायदेमंद होता है।
  • पेट में गड़बड़ी होने पर करी पत्ते को पीस कर , छाछ में मिलाकर खाली पेट पीने से आराम मिलता है।
  • दस्त, पेचिश और बवासीर होने पर नरम करी पत्तियों को शहद के साथ लेने पर आराम मिलता है।
  • हर रोज करी पत्ते की कुछ पत्तियां चबाने से आप अपने बढ़ते वजन को कम कर सकते है |
  • करी पत्ते (Curry Leaves) की जड़ में औषधीय गुण होते हैं। यह किडनी के लिए फायदेमंद होती है।
  • करी पत्ते (Curry Leaves) के सेवन से बालो का झड़ना और असमय सफेद बाल होने बंद हो जाते है |
  • जल जाने और घाव पर भी करी पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है।
  • तीन महीने तक हर सुबह 10 ताजे करी पत्तों का सेवन करने से डायबिटीज नियंत्रित होती है |

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories