बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया - कृष्ण भजन

बड़ा नटखट है रे कृष्ण, Badaa Natkhat Hai Krishna Hindi Krishna Bhajan, श्री कृष्ण हिन्दू धर्म में विष्णु के अवतार हैं। सनातन धर्म के अनुसार भगवान विष्णु सर्वपापहारी पवित्र और समस्त मनुष्यों को भोग तथा मोक्ष प्रदान करने वाले प्रमुख देवता हैं। जब-जब इस पृथ्वी पर असुर एवं राक्षसों के पापों का आतंक व्याप्त होता है तब-तब भगवान विष्णु किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पृथ्वी के भार को कम करते हैं, पूजा के लिए बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया कृष्णा भजन यहाँ पढ़े।

Badaa Natkhat Hai Krishna 1 Hymn - Prayer
Advertisement

"कृष्ण भजन"

बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,
बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,

ढूँढे री अखियाँ, उसे छंहु ओर, जाने कहाँ छुप गया, नंदकिशोर,
ढूँढे री अखियाँ, उसे छंहु ओर, जाने कहाँ छुप गया, नंदकिशोर,

उड़ गया ऐसे, जैसे पुरवईया,
क्या करे, यशोदा मैया, मैया रे, यशोदा मैया,

बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,
बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,

मेरे जीवन का, तू ही एक सपना, जो कोई देखे तोहे, समझे वो अपना,
मेरे जीवन का, तू ही एक सपना, जो कोई देखे तोहे, समझे वो अपना,

सबका है प्यारा, हो सबका है प्यारा, बंसी बजाईया,
क्या करे, यशोदा मैया, मैया रे, यशोदा मैया,

बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,
बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,

आ तोहे मैं, गले से लगा लूँ, लागे ना, किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ,
आ तोहे मैं, गले से लगा लूँ, लागे ना, किसी की नज़र, मन में छुपा लूँ,

धूप जगत है रे, ममता है, छइयाँ,
क्या करे, यशोदा मैया, मैया रे, यशोदा मैया,

बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,
बड़ा नटखट है रे, कृशन कन्हैया, क्या करे, यशोदा मैया,

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories