जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे - राम भजन

जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे, Jaaun Kahan Taji Charan Tumhare Ram Bhajan in Hindi, राम अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के सबसे बडे पुत्र थे। राम की पत्नी का नाम सीता था (जो लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं) और इनके तीन भाई थे- लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न। हनुमान, भगवान राम के, सबसे बड़े भक्त माने जाते है। राम ने राक्षस जाति के राजा रावण का वध किया। हिन्दू धर्म के कई त्यौंहार, जैसे दशहरा और दीपावली, राम की जीवन-कथा से जुड़े हुए हैं। पूजा के लिए राम भजन यहाँ पढ़े।

Jaaun Kahan Taji Charan Tumhare Hymn - Prayer
Advertisement

"राम भजन"

जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे।।

काको नाम पतित पावन जग,
केहि अति दीन पियारे।

जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे।।

कौनहुँ देव बड़ाइ विरद हित,
हठि हठि अधम उधारे।

जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे।।

खग मृग व्याध पषान विटप जड़,
यवन कवन सुर तारे।

जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे।।

देव, दनुज, मुनि, नाग, मनुज,
सब माया-विवश बिचारे।

तिनके हाथ दास 'तुलसी' प्रभु,
कहा अपुनपौ हारे।

जाऊँ कहाँ तजि चरन तुम्हारे।।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories