जय सियाराम जय राम भजन, Jai Siyaram Jai Ram Bhajan in Hindi, राम अयोध्या के राजा दशरथ और रानी कौशल्या के सबसे बडे पुत्र थे। राम की पत्नी का नाम सीता था (जो लक्ष्मी का अवतार मानी जाती हैं) और इनके तीन भाई थे- लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न। हनुमान, भगवान राम के, सबसे बड़े भक्त माने जाते है। राम ने राक्षस जाति के राजा रावण का वध किया। हिन्दू धर्म के कई त्यौंहार, जैसे दशहरा और दीपावली, राम की जीवन-कथा से जुड़े हुए हैं। पूजा के लिए राम भजन यहाँ पढ़े।
जयसियाराम जय जय सियाराम, जयसियाराम जय जय सियाराम।
जयसियाराम जयसियाराम, जयसियाराम जय जय सियाराम॥
छोड़के अपने सारे काम, जपलो तुम बस नित्य यही नाम।
जयसियाराम जयसियाराम, जयसियाराम जय जय सियाराम॥
कोई ना आवे तेरे काम, जीवन कर दे उनके नाम।
जयसियाराम जयसियाराम, जयसियाराम जय जय सियाराम॥
जपने से नित्य सीताराम कट जायंगे पाप तमाम।
जयसियाराम जयसियाराम, जयसियाराम जय जय सियाराम॥
जयसियाराम जय जय सियाराम, जयसियाराम जय जय सियाराम।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।