जिसको हनुमान जी का सहारा मिला - हनुमान भजन

जिसको हनुमान जी का सहारा मिला, Jisako Hanuman Ji Ka Sahara Bhajan In Hindi, भक्तों के हर कष्ट को बस नाम लेने से ही हर लेने वाले राम भक्त संकटमोचन हनुमान को कौन नहीं जानता है। संकटमोचन हनुमान की भक्ति की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं। वह कुछ विचारों के अनुसार भगवान शिवजी के ११वें रुद्रावतार, सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं। रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमानजी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमानजी के पराक्रम की असंख्य गाथाएं प्रचलित हैं। संकटमोचन हनुमान के भक्ति के लिए हनुमान भजन यहाँ पढ़ें।

Jisako Hanuman Ji Ka Sahara Hymn - Prayer
Advertisement

"हनुमान भजन"

मेरे बस में तो बस उनकी आराधना।
बाकी बातें पवनसुत को है सोचना।
मेरे बस में...।

जिसको हनुमान जी, का सहारा मिला।
मन मुताबिक उसे, हर नज़ारा मिला।

ज्ञात है उनको मेरी मनोकामना।
बाकी बातें पवनसुत को है सोचना।

जग में हनुमत का, गुणगान यूँ ही नहीं।
राम मन्दिर में, हनुमान यूँ ही नहीं।

दिल से हनुमान जी की करें साधना।
बाकी बातें पवनसुत को है सोचना।

भोले शंकर के हनुमान अवतार हैं।
राम की भक्ति के वे ही कर्णधार हैं।

उनकी आराधना ही है 'हरि' वन्दना।
बाकी बातें पवनसुत को है सोचना।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories