महाशिवरात्रि स्लोगन

महाशिवरात्रि स्लोगन (Mahashivratri Slogan in Hindi) सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है, खास तौर पर सोमवार के दिन। सावन के महीने में ही महाशिवरात्रि का पर्व भी पड़ता है, जिसे भारत में तथा विदेशो में भी बहुत धूम-धाम से मानते हैं। महाशिवरात्रि के कुछ स्लोगन यहाँ पढ़े।

Mahashivratri Slogan Hymn - Prayer
Advertisement

स्लोगन :-

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।

पी के भांग ज़मा लो रंग,
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का,
दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग।

मातृभूमी का कंकर कंकर आज महा शंकर बन जाये,
थिरक उठे ताण्डव की गती फिर विश्व पुनः कम्पित हो जाये,
खुले तीसरा नेत्र तेज से अरी दल सारा भस्मसात हो,
चमके त्रिशूल पुनः करों में अरी षोणित से तप्तपात हो,
जय के नारे गून्जे नभ में जले विजय का दीप घर घर।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories