प्रार्थना - तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो

Tumhi Ho Mata Prayer in Hindi प्रार्थना एक धार्मिक क्रिया है जो ब्रह्माण्ड के किसी 'महान शक्ति' से सम्बन्ध जोड़ने की कोशिश करती है। प्रार्थना व्यक्तिगत हो सकती है और सामूहिक भी। इसमें शब्दों (मंत्र, गीत आदि) का प्रयोग होता है या प्रार्थना मौन भी हो सकती है।

Prathana Prayer Hymn - Prayer
Advertisement

"प्रार्थना"

तुम्हीं हो माता, पिता तुम्हीं हो।
तुम्हीं हो बंधू, सखा तुम्हीं हो।।

तुम्हीं हो साथी, तुम्हीं सहारे।
कोई न अपना, सिवा तुम्हारे।।

तुम्हीं हो नैया, तुम्हीं खेवैया।
तुम्हीं हो बन्धु,सखा तुम्हीं हो।।

जो खिल सके न, वो फूल हम हैं।
तुम्हारी चरणओ की धुल हम हैं।।

दया की दृष्टी सदा ही रखना।
तुम्हीं हो बंधू, सखा तुम्हीं हो।।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories