सरस्वती वंदना - हे शारदे मां

He Sharde Ma Saraswati Vandana In Hindi हिंदू धर्म में सरस्वती माता को ज्ञान की देवी माना गया है। सरस्वती माता को हिन्दू धर्म के प्रमुख देवीयों में से एक माना हया हैं। पूजा के लिए हे शारदे मां सरस्वती वंदना यहाँ पढ़े।

Saraswati Vandana Hymn - Prayer
Advertisement

"सरस्वती वंदना"

हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां...
तू स्वर की देवी है संगीत तुझसे,

हर शब्द तेरा है हर गीत तुझसे,
हम हैं अकेले, हम हैं अधूरे,

तेरी शरण हम, हमें प्यार दे मां,
हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां...

मुनियों ने समझी, गुणियों ने जानी,
वेदों की भाषा, पुराणों की बानी,

हम भी तो समझें, हम भी तो जानें,
विद्या का हमको अधिकार दे मां,

हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां...
तु श्वेतवर्णी, कमल पे बिराजे,

हाथों में वीणा, मुकुट सर पे साजे,
मन से हमारे मिटा दे अंधेरे,

हमको उजालों का संसार दे मां,
हे शारदे मां, हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां...

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories