बिगड़ी मेरी बना दो - शिव भजन

Bigadi Meri Bana Do Shiv Bhajan हिंदू धर्म में शिव सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक है। उन्हें सर्वोच्च देवता के 'विनाशकारी अवतार' के रूप में माना जाता है। शिव जी हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में से हैं। वेद में इनका नाम रुद्र है। सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है, पूजा के लिए बिगड़ी मेरी बना दो शिव भजन यहाँ पढ़े।

Shiv Bhajan Bigadi Meri Hymn - Prayer
Advertisement

"शिव भजन"

बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख दर्द सब मिटा दो,
दुःख सब के हरने वाले, मेरे बाबा भोले भाले,

मेरे शम्भू भोले भाले, मेरे बाबा भोले भाले,
बिगड़ी मेरी बना दो, कोई भूल हो गयी हो,

मेरे स्वामी माफ़ करना, कोई भूल हो गयी हो,
सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे,

सेवक हैं हम तो तेरे, तुम दाता हो हमारे,
बिगड़ी मेरी बना दो, दुःख संकटों से बाबा,

मुश्किल में घिर रहा हूँ, दुःख संकटों से बाबा,
शम्भू मुझे बचालो, मैं शरण में तुम्हारी,

मैं शरण में तुम्हारी, बिगड़ी मेरी बना दो,
विषपान कर के तुने, देवों को था बचाया,

विषपान कर के तुने, कृपा का दान देकर,
निर्बल को बचा लो, निर्बल को बचा लो,

बिगड़ी मेरी बना दो, सदीओं से मेरे बाबा,
द्वार तेरे पड़ा हूँ, सदीओं से मेरे बाबा,

गोदी में अब उठालो, पड़ा चरणों में तुम्हारे,
पड़ा चरणों में तुम्हारे, बिगड़ी मेरी बना दो,

मेरे बाबा भोले भाले, मेरे शम्भू भोले भाले,
मेरे बाबा भोले भाले, बिगड़ी मेरी बना दो ।।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories