Madhuri Dixit Biography In Hindi, माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ उनके पिता का नाम शंकर और मात का नाम स्नेहलता दीक्षित है। माधुरी दीक्षित 2 बहन और 1 भाई है। मात्र 3 साल की आयु से माधुरी ने कथक सीखना शुरू कर दिया था। माधुरी ने डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल और मुंबई विश्वविद्यालय से microbiologist की पढाई पूरी की। माधुरी दीक्षित ने 1984 में अपनी पहली फिल्म अबोध की और उसके बाद कई सफल फिल्मों में काम किया जैसे तेज़ाब, दिल, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल आदि है।
1999 में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की शादी डॉ. श्री राम नेने (Shree Ram Nene) से हुई है, जो अमेरिका में एक डॉक्टर हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक्ट्रेस के साथ साथ एक बहुत ही अच्छी डांसर भी हैं। माधुरी दीक्षित की आयु लगभग 49 साल होने पर भी आज भी एक्टिंग और डांस में माधुरी ने सारी नयी हेरोइन को पीछे छोड़ दिया है। माधुरी दीक्षित को कई अवार्ड से नवाजा गया है उन्हें 2008 में हिन्दी सिनेमा में सहयोग के लिए पदम् श्री भी मिला है।
माधुरी दीक्षित ने कौन बनेगा करोडपति में जीती गे 150 लाख की धन राशि को गुजरात भूकम्प और पुणे के अनाथाश्रम में दान दे दिया। 2011 में माधुरी ने 75 अनाथ किसान बच्चों के साथ समय बिताया। 2012 में माधुरी ने कैंसर पीड़ित बच्चों मिलने गयी और उनके साथ काफी समय भी बिताया और भी अनेक कार्य माधुरी ने समाज सेवा के लिए किये।
माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में बताया की उनकी माँ ने उन्हें हमेशा सिखाया है की "आप जैसे हो वैसे रहो उससे आपमें आत्मविश्वास आएगा"
एक इंटरव्यू में माधुरी से पूछा गया की "आपकी खूबसूरती का राज़ क्या है?" इस पर माधुरी ने कहा - सूंदर दिखना इस पर निर्भर नहीं करता की आप अपने चहरे पर क्या लगते हैं, ये आपकी खाने, अच्छी आदतें, संयम और डांस अदि पर निर्भर करता है। मै हर दिन डांस का अभ्यास करती हूँ। सही खान खाती हूँ और exercise करती हूँ। धूम्रपान नहीं करती और हमेशा खुश रहती हूँ।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।