भीम एप

भीम एप, Bhim App, कैशलेस ट्रांजेक्शन की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया एप लांच किया है। इसका नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर "भीम" रखा गया है। सरकार का यह एप ग्राहकों और कारोबारियों के बीच डिजिटल लेनदेन को सरल बनाने की ओर कदम है।

Advertisement

"भीम एप" की पूरी जानकारी:-

Bhim app अगले दो सप्ताह में काम करने लगेगा। मोदी ने कैशलेस अर्थव्यवस्था पर बल देते हुए कहा कि आपका अंगूठा, आपका बैंक, कारोबार और आपकी पहचान है। भीम एप दुनिया के लिए अजूबा होगा। जिन्हें लोग अंगूठा छाप बोलते थे, आज वे लोग जनधन के जरिये बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने में खुद सक्षम होंगे। आधार से जुड़े लेनदेन में अंगूठा ही माध्यम होगा।

मोदी ने शुक्रवार को तालकटोरा स्टेडियम में डिजिधन मेले के मौके पर पुरस्कार बांटने के बाद इस एप को लांच किया। इस मौके पर उन्होंने लकी ग्राहक योजना के विजेताओं और डिजिटल पेमेंट का अलख जगाने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया।

"भीम" एप लांच करते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबों को ताकतवर बनाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब देश का सारा कारोबार "भीम" एप से ही होगा। इसके माध्यम से बाबा साहब का नाम पूरी अर्थव्यवस्था के केंद्र में होगा।

क्या है "भीम एप"

यह एक मोबाइल एप है, जिसे एनपीसीआइ ने तैयार किया है। आधार लिंक के साथ इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति वित्तीय भुगतान कर सकता है।

ऐसे काम करेगा "भीम एप"

भीम ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपका बैंक खाता आपके आधार नंबर से लिंक होना चाहिए। वैसे भारत में शायद ही ऐसा कोई बैंक खाता हो जो आधार से लिंक न हो क्योंकि पिछले दो सालों से बैंक आधार नंबर को आपके खातों से लिंक कर रही है और अगर नहीं भी है तो आप अभी भी अपने खाते को आधार से लिंक करवा सकते है।

भीम एप से जुड़ी अहम बातें:-

  1. प्रधानमंत्री नरेन्द्रह मोदी ने नई ई-वालेट एप भीम लॉन्च  किया है। उन्होंहने डॉक्टbर भीम रॉव अंबेडकर के नाम भी ई-वालेट एप को भीम नाम दिया है। इस एप से ऑनलाइन ट्रांजेक्शतन को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शनन करने वालों को इनाम भी दिया जायेगा।
  2. भीम ऐप को सिर्फ अंगूठे से ही चलाया जा सकेगा। पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल पेमेंट के लिए जरूरी नहीं कि इंटरनेट की व्यवस्था हो। इस ऐप में बिना नेट के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। पीएम ने कहा कि अब आपका अंगूठा ही आप का बैंक होगा।
  3. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में एटीएम से कैश निकालने की लिमिट और बैंक से विदड्राल की कोई बात नहीं कही। नये साल में नोटबंदी का रंग लाती है ये देखना दिलचस्पि होगा।
  4. पीएम मोदी ने कहा कि अंगूठे के जरिए ही इस ऐप को संचालित किया जा सकता है। एक जमाना था जब अंगूठा लगाने वालों को अनपढ़ कहा जाता था, लेकिन अब अंगूठा ही आपकी पहचान बन गया है। अब आपका अंगूठा ही आपका बैंक होगा आपका कारोबार और आपकी पहचान बनेगा।
  5. 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा कर के प्रधानमंत्री ने सभी को चौंका दिया था। उन्होंभने मौजूदा करेंसी में से 86 प्रतिशत करेंसी यानी 500 और 1000 के नोट को बंदर करने की घोषणा की थी।
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि 31 मार्च 2017 तक पुराने 1000 और 500 के नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में जमा किये जायेंगे। अन्यि बैंको में 31 दिसंबर 2016 तक ही 1000 और 500 के नोट जमा किए जायेंगे। इसके बाद अगर कोई 1000 और 500 के नोट चलाते पाया गया तो उसे 10 हजार का जुर्माना लगेगा।
  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर विरोधियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विरोधी उनके 8 नवंबर के नोटबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया कहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को जवाब देते हुए कहा कि हमें चुहिया ही तो निकालनी थी। चुहिया किसानों का अनाज कुतर देती थी। इससे उन्हें बहुत नुकसान होता था।
  8. पीएम मोदी ने विरोधियों पर हमले का कोई मौका नहीं जाने दिया। उन्होंने कहा कि पहले लोग सुबह अखबार खोलते थे तो ये जानना चाहते थे कि आखिर आज कितना पैसा गया। कितने करोड़ का नुकसान हुआ। आज लोग ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर कितना पैसा आ रहा है। कितने का फायदा हुआ है।
  9. संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिधन व्यापार योजना का लकी ड्रॉ निकाला। साथ ही उन्होंने लकी ग्राहक योजना का ड्रॉ भी निकाला। इस दौरान उन्होंने बताया इस योजना के जरिए 100 दिनों तक कई परिवारों को फायदा मिलेगा। उन्हें इस योजना के तहत पुरस्कार दिए जा रहे हैं।
  10. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ये योजनाएं गरीबों के लिए हैं। इसमें व्यापारी धन योजना भी है जिसमें साप्ताहिक तौर पर इनाम दिए जाएंगे। जिस देश में पूरा चुनाव सिलेंडर की संख्या पर लड़ा गया वहां एक सरकार ने सब्सिडी छोड़ने की अपील की और इससे गरीब मां को फायदा मिला।
भीम एप से कैसे कर सकते हैं पैमेंट:-

इसमें पैमेंट करने की प्रक्रिया भी काफी आसान है। आप जिस भी दुकान पर जाएंगे वहां के दुकानदार के मोबाइल पर आधार पैमेंट एप होगा। आपको इस एप में बस अपना आधार नंबर डालना है और उस बैंक का चुनाव करना है जिसमें आपका खाता है। बस उसके बाद आपको पासवर्ड के तौर पर आपको अपना अंगूठा लगाना होगा। इसके बाद आप अपना पैमेंट कर पाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories