कैसे करें इस्तेमाल ई-वॉलेट

कैसे करें इस्तेमाल ई-वॉलेट, How To Use E-Wallet, ई-वॉलेट का मतलब इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट होता है। जिस तरह हम अपने बैंक अकाउंट में जो पैसे होते है उनको एटीएम, क्रेडिट कार्ड आदि से खर्च करते है, और किसी को भी भुगतान करते है।

Advertisement

E-Wallet क्या होता है? इससे Cashless Payment कैसे की जाती है? E-wallet क्या है?

ई-वॉलेट के द्वारा आप अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के साथ बहुत से बैंक एकाउंट्स के नंबर एक सेफ जगह में रख सकते हैं। और इसके साथ ही किसी भी खरीद या जरूरत के लिए पेमेंट करते हुए आपको एक लम्बी प्रक्रिया से बचाता है, यानि आपको बार बार अपनी डिटेल्स देने की जरूरत नहीं होती। इसके साथ ही जब आप अपना एक ई-वॉलेट बना लेते हैं तो आप अपनी किसी भी पेमेंट को कम समय में और कम टाइप करके कर सकते हैं।

इ-वॉलेट हमारे बटुये की तरह होता है, जिसमें पहले हमें बैंक से पैसे ऐड करने होते है। फिर उस पैसे को हम इ-वॉलेट का इस्तेमाल करके रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, या किसी दुकानदार से खरीदारी कर सकते है।

ई-वॉलेट प्रोफाइल का निर्माण कैसे करें?

आप माई अकाउंट डैशबोर्ड पर दिए हुए ई-वॉलेट पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। आपको “ऐड कार्ड” पर क्लिक करना होगा, और यहाँ आपको अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर दर्ज करना है। आप यहाँ अपना “बैंक अकाउंट” भी दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी जो आपके “निकनेम” को दर्ज करने के लिए आपसे कहेगी। उदाहरण के लिए- यहाँ आप कुछ भी दे सकते हैं जैसे “My Master Card” या “अपना नाम” अब अपनी कार्ड डिटेल या अकाउंट  को दर्ज करके “ऐड” बटन पर क्लिक करें। अब आपकी प्रोफाइल एक सेफ जगह में दर्ज हो गई है। अब आप कोई भी पेमेंट जल्दी और आसानी से कर सकते हैं।

E-wallet इस्तेमाल करने के फायदे:-

अब हम आपको ई-वॉलेट के फायदे बताते है, कि यह किस तरह आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड से बेहतर है-

  • ई-वॉलेट इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
  • ई-वॉलेट से पेमेंट करते समय बार बार हमारे एटीएम, क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स जैसे कार्ड नंबर, CV कोड आदि देने की जरुरत नहीं होती है।
  • सभी इ-वॉलेट कम्पनी वॉलेट प्रयोग करने पर अच्छा खासा डिस्काउंट, देते है।
  • इ-वॉलेट में हमने अगर एक बार पैसे डाल दिए, तो फिर हम इ-वॉलेट से पेमेंट कर सकते है किसी भी तरह की कोई जानकारी किसी को भी देने की जरुरत नहीं है।
  • Transaction fail होने पर तुरन्त ही आपके पैसे आपके ई-वॉलेट में वापस पहुँच जाते है।
  • आप ई-वॉलेट से मोबाइल बिल, रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग, होटल का बिल, बिजली का बिल, दुकानदार से खरीदारी, ट्रेन टिकिट, फिलाईट टिकिट, मूवी टिकिट आदि के लिये इ-वॉलेट का प्रयोग कर सकते है।
बेस्ट और अच्छे ई-वॉलेट एप्लीकेशन:-

ई-वॉलेट की दुनिया में जो वेबसाइट avaliable है। निचे बेस्ट इ-वॉलेट एप्पस की लिस्ट हम आपको बता रहे हैं जैसे - Paytm, Freecharge, Oxigen, Mobikwik, PayU Money, Citrus, और Ola Money आदि. आजकल इन वेबसाइट के ई-वॉलेट यूजर बाजार में बहुत तेजी से बढ़ रहे है। आप भी अपनी सुविधा के अनुसार इन में से किसी भी वेबसाइट का ई-वॉलेट प्रयोग कर सकते है। और अपनी जिंदगी को आसान बना सकते है।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories