आँसू बहाकर - कविता

आँसू बहाकर कविता, Aansoo Bahakar Hindi Poems Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा लिखी गई हिंदी में कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Aansoo Bahakar Hindi Rhymes
Advertisement

"कविता"

भूखे-प्यासे थककर, गिर भी जाते हैं लोग,
दया का एक हाथ, उठा कर देख लेना।

आँसू, तड़प, टीस और बेहद है गरीबी,
दर्द पीकर दो आँसू बहा कर देख लेना।

सूखे बंजर, चरमराते खेत हैं प्यासे,
मिट्टी में एक 'अंकुर' उगाकर देख लेना।

लहू लीलते यो हैं व्यवस्था के अजगर,
खून पीता जौंक एक कर देख लेना।

बुढ़ापे के दलदल में आँसू-भरी बेबस आँखें,
मर्म में डूबी पलकें, सुखाकर देख लेना।

सड़क की ठोकर, और ममता के बिछुडे,
रोते बालक को कभी हँसाकर देख लेना।

माँ की आबरू में वतन पर मिटे हैं जो,
श्रध्दा की एक चादर ओढाकर देख लेना।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories