नन्हा प्यारा सा यह बचपन हिंदी कविता, Bachpan Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।
नन्हा प्यारा सा यह बचपन,
जीवन का एक टूकडा बचपन।
नटखट नादानी का बचपन,
विधा में जो डूबा तनमन।
खेलकूद में गुजरा बचपन,
याद दिलाता है प्रति क्षण।
रंग-रंगीली दुनिया में,
बीता है सुन्दर सा बचपन।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।