चेतन भगत का जीवन परिचय

Chetan Bhagat Biography In Hindi, चेतन भगत का जन्म 22 अप्रेल 1974 को नई दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता सेना में थे इसलिए उनकी प्रारंभिक शिक्षा ढोला-कुआ ‘आर्मी पब्लिक स्कुूल’ में हुई। फिर उन्होने ‘आई.आई.टी’ दिल्ली से मैंकेनिकल इंजीनिंयरिंग में डिग्री प्राप्त की। लेकिन उनका सपना शेफ बनने का था तब उनके पिता डांटते थे कि तुम शेफ नही बनोगे। इसलिए चेतन ने इरादा बदल लिया और नौ साल के अनुबंध पर इंवेस्टमेंट बैंक की नौकरी करने हाॅंकांग (Hong Kong) चले गये।

Chetan Bhagat Biography
Advertisement

वहां उन्हें लिखने का शौक पैदा हो गया लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसी कोई घटना नही घटी थी जिसकी बदौलत वह कुछ लिख पाते, फिर उनके मस्तिष्क में एक नया आईडिया आया कि क्यों न आई.आई.टी हाॅस्टल की जिंदगी पर कुछ लिखा जाये। क्योंकि वे आईआईटी में खुब मौज मस्मी करते थे।

फिर चेतन ने दिन-रात एक कर दी और फाइव "Five Points Someone What Not To Do At I.I.T" उपन्यास लिखा। जिसमें आई.आई.टी दिल्ली हाॅस्टल के तीन लडकों की कहानी थी।

उस उपन्यास को दिल्ली की रूपा एंड कंपनी ने 2004 में प्रकाशित किया था। उपन्यास में एक सन्देश छिपा था जिसकी वजह से उसे पाठकों ने खूब पंसद किया था। फिर चेतन रातो-रात युवा पिढी के चहेते लेखकों में शामिल हो गये। "Five Points Someone" की सफलता के बाद चेतन की मत्वकांक्षाऐं बडने लगी इसलिए वे इंवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोडकर भारत वापस आ गये।

तब उन्होंने मुबंई में एयरपोर्ट पर कहा था- मुझे हाईप्रोफाईल नौकरी छोडने का कोई गम नही हैं क्योकि लेखन में सफल होने की वजह से आज मै सिर्फ उपन्यास ही नही बल्कि कई समाचार पत्रों के काॅलम्स भी लिखता हूं। कुछ कंपनीयों में मुझे मोटिवेशन टॉलक्स के लिए भी बुलाया जाता है।

चेतन भगत ने "One night at call center" में वह सब लिखा जिसे आज की युवा पिडी पसंद करती है। "Three mistakes of my life" ने उन्हें बाॅलीवुड तक पहूंचा दिया। "Five Points Someone" के आधार पर "Three Idiots" फिल्म बनी जिसने सफलता के नये रिकाॅर्ड बनाये। जिसमें अभिनेता आमीर खान मुख्य भूमिका मे थें।

फिर "2 States" ने उन्हें घर-घर तक पहूंचा दिया। इस तरह चेतन भगत ने युवाओ का दिल जीत लिया और आज वह भारत के प्रसिध्द लेखको में से एक हैं।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories