Narsingh Yadav Biography In Hindi, नरसिंह यादव का पूरा नाम नरसिंह पंचम यादव है। उनका जन्म 6 अगस्त 1989 में उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम पंचम यादव और मां का नाम भूलना देवी है। नरसिंह के पिता मुंबई में दूध व्यवसायी हैं। नरसिंह के भाई विनोद यादव भी कुश्ती करते हैं। नरसिंह की मां भूलना देवी बनारस के नीमा गांव में रहती हैं। वहां पर नरसिंह की कुछ पुस्तैनी जमीन है।
नरसिंह यादव खुद महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। नरसिंह यादव ने 13 साल की उम्र में अपने भाई विनोद के साथ रेसलिंग शुरू की थी। रियो ओलंपिक में सुशील कुमार का पहलवान नरसिंह यादव की की वजह से कट गया था। पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलंपिक में जाने का मौका मिला है, वो कुश्ती में भारत की दावेदारी पेश करेंगे।
इन्होने ने साल 2010 में 74 किग्रा के फ्रीस्टाइल एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। साल 2010 के कॉमनवेल्थ गेम गोल्ड में भी 74 किग्रा के मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता था। साल 2011 में कॉमनवेल्थ चैंपियशिप में सिल्वर मेडल जीता था। साल 2014 के एशियन गेम्स में उन्होंने जापान के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता था।
साल 2012, नरसिंह पंचम यादव लंदन ओलिंपिक में अपनी पहली ही बाउट हार गए थे। 2012 में ही उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस डीएसपी का पद दिया था। वह अब भी इस पद पर हैं। प्रो-रेसलिंग लीग में बेंगुलरु योद्धाज के लिए खेलते हैं नरसिंह यादव। इस टीम का मालिकाना हक विराट कोहली और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पास है। नरसिंह यादव को जिंदल स्टील वर्क्स (जेएसडब्ल्यू) के स्पोर्ट्स ऐक्सिलेंस प्रोग्राम के तहत सपॉर्ट किया गया है।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।