Suresh Raina Biography In Hindi, सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के मुराद नगर में हुआ है। सुरेश रैना आज भारतीय क्रिकेट टीम का अटूट हिस्सा बन चुके हैं, घर पर सोनू के नाम से पुकारे जाने वाले, अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रैना को मिस्टर टी-20 भी कहा जाता है, रैना बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ- साथ कभी कबार स्पिन गेंदबाजी भी बखूबी करना जानते हैं।
घरेलु मैचों की सभी फॉर्मेट में उत्तर प्रदेश से खलने के साथ-साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के उप-कप्तान भी रह चुके हैं और अभी भी हैं। सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट टीम की भी कप्तानी की है और ऐसा करने वाले वे दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने, रैना पहले ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक जमाया है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता का नाम त्रिलोक चंद है जो फ़ौज़ से रिटायर हैं और उनकी माँ का नाम प्रवेश रैना है, रैना का परिवार 1980 में श्रीनगर के रैनवारी इलाके से उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद आ गया था, रैना अब ग़ाज़ियाबाद के राजनगर में रहते हैं, रैना के परिवार के उनके माँ पिताजी के साथ साथ ३ बड़े भाई दिनेश रैना, नरेश रैना, मुकेश रैना और एक छोटी बहन भी हैं जिनका नाम रेनू है।
आज भारतीय क्रिकेट के दो चमकते सितारे विराट कोहली और रविचंद्रन आश्विन ने अपना पहला टी-20 मैच सुरेश रैना की ही कप्तानी में खेला था। टी-20 फॉर्मेट के तीसरे कप्तान रैना सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में शुमार हैं।
इन्होने ने अपना पहला एक-दिवसीय मैच 2006 में श्री लंका के खिलाफ मात्र 20 वर्ष की उम्र में खेला था और अपना टेस्ट पर्दापण मैच श्रीलंका के ही खिलाफ 2010 में उन्होंने खेला, अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने शतक जमाया। रैना 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम में शामिल थे। सुरेश रैना ने एक आर्टिकल राहुल द्रविड़ की किताब टाइमलेस् स्टील में 2012 में प्रकाशित हुआ था। हाल ही में उनकी शादी बचपन की मित्र प्रियंका चौधरी से 3 अप्रैल 2015 को हुई है।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।