Advertisement

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना - हरियाणा

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना हरियाणा, Vridha Pension Yojana Haryana, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हरियाणा राज्य में स्वर्ण जयंती के अवसर पर 1 नवंबर 2016 को कई सारी योजनाओं की घोषणा है उनमें से एक योजना यह है। हरियाणा प्रदेश के वृद्दों, दिव्यांगों और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में 5 साल तक हर साल 200 रुपये बढ़ाने का वादा किया है।

Advertisement

इस योजना के अनुसार सरकार ने जनवरी 2015 में 200 रुपये बढाकर 12 सौ रुपये कर दिये थे और इस वर्ष जनवरी 2016 में 2 सौ रुपये और बढाकर 14 सौ रुपये कर दिये हैं अब हरियाणा के वृद्दों, दिव्यांगों और विधवाओं को हर महीने 1400 रुपये दिए जाते है।

इस योजना में उन्होंने यह भी भी बात बताई कि उन्हें इस बात की बहुत खशी है। कि हरियाणा के वृद्दों, दिव्यांगों और विधवाओं को जो 1600 रुपये 2017 में मिलने थे, अब वो रुपये उन्हे नवंबर 2016 में ही मिल जायेगे उन्होंने इस मोके पर यह भी घोषणा की, कि जो 70% के दिव्यांगों को 1400 रुपये पेंशन मिलती है अब वो 60% के दिव्यांगों को भी यही राशि मिलेगी।

1 नवम्बर 2016 से निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली 500 रुपये की पेंशन बढाकर 700 रुपये कर दी जाएगी और 1 नवम्बर 2016 से जो दिव्यांग बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उनकी पेंशन 700 रुपये से बढाकर 1000 रुपये कर दी जाएगी।

इस योजना में पेंशन बढ़ने के साथ साथ 24 लाख लोगों को भी शामिल किया जायेगा जिसमें 1 लाख 70 हजार दिव्यांग बच्चे भी सम्मलित होंगे और 1 लाख दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम अंग और उपकरण भी दिए जायेगें। 

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories