Advertisement

कपिल शर्मा का जीवन परिचय

Kapil Sharma Biography In Hindi, कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर के एक लोअर क्लास फैमिली में हुआ था। उनके पिता जीतेन्द्र कुमार पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे। पर कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद 2004 को वे सफदरजंग अस्पताल, न्यू दिल्ली में अंतिम सांस ली। कपिल की माँ जनक रानी हाउस वाइफ़ है। उनके परिवार में एक बड़ा भाई अशोक कुमार शर्मा और एक छोटी बहन पूजा शर्मा है।

Kapil Sharma Biography
Advertisement

कपिल के करियर की बात करें तो एक पंजाबी चैनल है MH-1 जिसमे उन्होंने एक कॉमेडी शो "हसदे ह्सांदे रहो" में काम किया और फिर उन्हें नेशनल टेलीविज़न पर आने का मौका मिला The Great Indian Laughter Challenge शो के जरिये - जिसके उस सीजन को उन्होंने जीता था और 2007 में इस शो को जीतने की एवज में उन्हें 10 लाख रूपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गये। उसके बाद वो धीरे धीरे आगे बढ़ते गये और उन्होंने सोनी पर आने वाले शो कॉमेडी सर्कस में हिस्सा लिया और उसके 6 सीजन के विजेता रहे इसके बाद उन्होंने झलक दिखलाजा शो जो एक "डांस रियलिटी शो (dance reality show)" है के 6th सीजन को होस्ट भी किया और उसके बाद एक कॉमेडी शो "छोटे मियां" जिसमे उनके साथ चाइल्ड कॉमेडियन "Saloni daini" ने भी काम किया को होस्ट किया। इसके बाद उन्होंने "उस्तादों का उस्ताद" शो में भी हिस्सा लिया।

इसके बाद Kapil sharma ने अपने खुद के शो Comedy Nights with Kapil को colors चैनल पर शुरू किया और इसकी प्रोडक्शन कम्पनी K9 Production उनकी खुद की कम्पनी है। Kapil sharma की काम की तारीफ जितनी की जाये उतनी कम है क्योंकि धर्य और मेहनत के साथ किये गये काम की वजह से इन्हें बहुत कम समय में ही सफलता हासिल हो गयी और ऐसे में उन्हें CNN IBN की तौर पर हुए अवार्ड शो में मनोरंजन की श्रेणी में indian of the year का अवार्ड भी दिया गया। इनकी सफलता और लोगो के दिल में बनाई जगह की वजह से उन्हें 2014 के लोकसभा के चुनाव में दिल्ली का Brand Ambassador भी इलेक्शन कमीशन की और से नियुक्त किया गया।

Kapil Sharma अब जो भी है इस मुकाम पर पहुँचने के लिए उन्हें बहुत समय लगा है भले ही हम ये कहते हों कि कपिल ने बड़ी जल्दी सफलता का स्वाद चखा हो लेकिन बात वही है अगर आपको जल्दी सफलता प्राप्त करनी है तो उसके अनुपात में मेहनत भी करनी पड़ेगी तभी आप लोगो की नजर में आ पाएंगे और कपिल ने यही किया है।

आज कपिल एक ऐसे कलाकार है जिन्हें शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा क्योंकि इंडस्ट्री में वैसे तो बहुत से कलाकार है जिनके बारे में लोग जानते है और उनकी बहुत बड़ी fan following होती है लेकिन वो कुछ मामलों में लिमिटेड होते है जैसे कि लोग जिन्हें फिल्मो का craze नहीं है उन्हें फ़िल्मी कलाकारों से कोई लेना देना नहीं होता और ठीक ऐसा ही क्रिकेट के मामले में होता है लेकिन Kapil Sharma एक जैसे कलाकार है जिसे घर घर में लोग जानते है क्योंकि comedy एक ऐसी चीज है कोई भी आदमी अपने बिजी दिन के तनाव् को कम करने इसका सहारा लेता है क्योंकि हंसना सबको पसंद है ऐसे में कपिल शर्मा कुछ ही दिनों में सबके दिल में जगह बनाने में कामयाब हो गये है।

लोग Kapil Sharma को एक कॉमेडियन के तौर पर जानते है लेकिन वो एक अच्छे actor, TV host और producer भी है क्योंकि उन्होंने बहुत से film festivals को भी host किया है | 2014 में Celebrity Cricket League के 4th सीजन को भी रिप्रेजेंट किया और इसके बाद 2015 में उन्होंने करण जोहर के साथ 60th film festival को भी host किया और kapil sharma को “कौन बनेगा करोड़पति” के आठवें सीजन के पहले एपिसोड के लिए as a guest भी invite किया गया | इसके बाद इन्हें "The Anupam kher Show" पर भी बुलाया गया जन्हा इन्होने पहली बार अपनी जिन्दगी के बारे में विस्तार से बात की।

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 22 June 2013 को colors के साथ हुए करार के तहत अपने comedy show "comedy nights with kapil" की शुरुआत की और साथ ही यह उनकी production company "K9 production" के द्वारा बनाया जाने वाला शो था। लेकिन बाद में कुछ कारणों से 24 January 2016 को यह शो बंद करना पड़ा क्योंकि कपिल के colors के साथ कुछ मतभेद थे जिन्हें सुलझाया नहीं जा सका और कपिल शर्मा ने बाद में सोनी चैनल के साथ करार किया और उनका शो अब नये नाम "The Kapil Sharma Show" के नाम से अब सोनी पर आता है।

कपिल के तीन सालों ने कपिल को घर-घर में पहचान दे दी और वो लोकप्रियता का नया मुकाम हासिल करते गये। सोनी के साथ हुए नये करार के तहत 23 April 2016 को उनका दूसरा नया शो प्रसारित किया गया और कपिल शर्मा फिर से टेलीविज़न पर नई वापसी और एनर्जी के साथ लौट गये। "नवजोत सिद्धू" जो कि कपिल के पिछले शो में भी जज थे उन्होंने भी कपिल के साथ लगाव के चलते इस शो में भी कपिल के साथ बने रहे। कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान की एक फिल्म "किस किस को प्यार करू" में एक्टिंग के साथ एक एक्टर के तौर पर भी काम किया है। इस फिल्म में कपिल शर्मा को slipped disc की समस्या भी हुई थी। कपिल खुद एक बहुत अच्छे गायक है और कई अवार्ड शोज में उन्हें आप गाता हुआ देख सकते है।

कपिल शर्मा की अब की जिन्दगी की बात नहीं करें तो शुरूआती दौर में उनके हालात कुछ ज्यादा अच्छे नहीं थे उस समय कपिल ने कपडे की मिल में भी काम किया है और इधर उधर छोटी मोटी नौकरी भी की है लेकिन साथ साथ कॉलेज में होने वाले plays में हिस्सा लेते हुए इन्होने अपनी हास्य कला में भी लगातार इम्प्रूवमेंटस किये है और जैसा कपिल ने अपने एक शो में बताया कि वो लकी है कि उनकी माँ ने उनके शौक से अलग कुछ भी करने को लेकर उन्हें कभी फ़ोर्स नहीं किया भले ही उनके दिन कितने भी खराब क्यो न थे। शर्मा ने अमृतसर के कॉलेज से पढाई की है और उनके साथ पढ़े लोगों में से भी कुछ लोग उनकी टीम में शामिल है।

25 September 2013 को उनका सेट जल गया था जिस से उन्हें करीबन 20 करोड़ का नुकसान हुआ और इसके बाद के दो एपिसोड बिग्ग बॉस के सेट पर फिल्माए गये जब कि दूसरा सेट बन कर तैयार नहीं हो गया। कपिल सोशल एक्टिविटीज में भी भाग लेते रहते है उन्होंने एक homeless dog अडॉप्ट किया है जिसका नाम उन्होंने जंजीर रखा है। कपिल का नाम कई बार Preeti Simoes के साथ जोड़ा जा चुका है जो उनके show के लिए creative director है। हालाँकि कपिल ने इस मामले पर सफाई देते हुए बाद में कहा कि वो केवल अच्छे दोस्त है।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories