Advertisement

युवराज सिंह का जीवन परिचय

Yuvraj Singh Biography In Hindi, युवराज सिंह का जन्म क्रिकेटर परिवार में 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी योगराज सिंह के यहाँ जाट परिवार में हुआ था। इनको युवी नाम से भी संबोधित किया जाता है, ये भारत के क्रिकेट खिलाडी हैं। इन्होंने 20-20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के मारे थे, और 20-20 में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उनको सिक्सर किंग नाम से जाना जाता है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अभी तक 250 से भी ज्यादा ODI और 40 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके है। अपने क्रिकेट जीवन में Yuvraj Singh बहुत सारे रिकॉर्ड बनाये है।

Yuvraj Singh Biography
Advertisement

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को विश्व कप 2011 में अहम भूमिका निभाने में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स की और से खेल चुके है, हाल में आईपीएल विजेता सनराइजर हैदराबाद से खेल रहे है। इन्होंने १ ओवर मे ६ छक्के लगाने का विश्व रिकार्ड बनाया है। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भी बचपन से ही क्रिकेट से बहुत प्यार था| और आखिरकार युवराज सिंह ने 3 अक्तूबर 2000 को अपने क्रिकेट जीवन का पहला मैच इंडियन क्रिकेट team में खेला, उसके बाद युवराज सिंह ने पीछे मुढ़कर नहीं देखा और लगातार इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने लगे।

युवी ने अपने जीवन में एक बड़ा रिकॉर्ड तब बनाया जब 2007 के 20-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक मैच में स्टुअर्ड ब्राड के 6 बाल पर 6 छक्के लगाया। युवराज सिंह ने 6 बाल पर 6 छक्के लगाकर पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी को हिला कर रख दिया। 6 बाल पर 6 छक्के लगाना अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इसके साथ साथ 2007 के 20-20 विश्व कप के मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने मात्र 12 गेद पर 50 रन बनाकर एक विश्व कप रिकॉर्ड भी बना दिया। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के 12 गेद पर 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। युवराज सिंह एक बहुत ही तेजी से रन बनाने वाले बैटमैन थे।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बड़े बड़े सिक्स लगाने के लिए भी जाने जाते है। 2011 में खेले गए word cup में उनके बढ़िया प्रदर्शन के लिए युवराज सिंह को टूनामेंट आफ़ मैन के ख़िताब से नवाजे गए थे। अगर बात करे इंडियन प्रीमयर लीग की तो इंडियन प्रीमयर लीग में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बहुत सारी टीम के साथ खेल चुके है जिसमे से किंग्स इलेवन पंजाब, पुने वॉरियर्स इंडिया, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुख्य है। अभी हाल ही में जो आईपीएल खेला गया है उसमे युवराज सिंह सनराइजर हैदराबाद से खेल रहे थे। और मज़े की बात ये है की अभी हाल ही में हुए आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद ने ही ख़िताब जीता था।

अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म एक्ट्रेस हेजल से शादी रचाई है।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories