Advertisement

अध्ययन कक्ष का वास्तु

Study Room Ka Vastu Shastra In Hindi, यहाँ हम अध्ययन कक्ष के कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स के बारे में जानेगें। वास्तुशास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है, जिससे हमें पता चलता है कि घर, ऑफिस, व्यवसाय इत्यादि में कौन सी चीज के लिए कौन सी दिशा सही होगी और कौन सी नहीं, साथ ही हमें बताता है कि वास्तु दोषों का निवारण कैसे किया जा सकता है। यह मिथक या अन्धविश्वास पर आधारित बातें नहीं बताता है। घर के अन्दर कौन-सा कमरा किस दिशा में ज्यादा अच्छा रहेगा, कौन से पौधे आपको घर में लगाने चाहिए और कौन से नहीं इत्यादि।

Study Room Ka Vastu Vastu Shastra
Advertisement

अध्ययन कक्ष का कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स (Study Room Ka Vastu) :-

  • घर में बच्चों का कमरा पूर्व, उत्तर, या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए।
  • वास्तु के अनुसार बच्चोंका कमरा आग्नेय तथा दक्षिण-नैऋत्य कोण में नहीं होना चाहिए।
  • कमरे में बच्चों का पलंग दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें।
  • बच्चो के कमरे की दीवारों पर हल्के रंगो का प्रयोग करना चाहिए।
  • हल्का हरा रंग बच्चों में कल्पनाशीलता और एकाग्रता को बढ़ाने में सहायता करता है।
  • पढ़ने की टेबल ईशान कोड़, पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए।
  • बच्चा पढ़ते समय बच्चें का मुंह ईशान कोण या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
  • बच्चो की पढ़ाई की टेबिल बिलकुल साफ सुथरी रहनी चाहिए ,किताबे इधर उधर बिखरी नहीं होनी चाहिए।
  • बच्चों के कमरे में प्रकाश व हवा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
  • किसी प्रकार की हिंसा या दु: ख देने वाली तस्वीर या पोस्टर नहीं लगाये इससे बच्चे के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद

(यहाँ दी गई जानकारियाँ विभिन्न स्रोतों से ली गई हैं, हम यह दावा नहीं करते कि इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories