Advertisement

हर बार जीत नहीं होती - कविता

हर बार जीत नहीं होती कविता, Har Baar Jit Nahi Hoti Hindi Poems Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा लिखी गई हिंदी में कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।

Har Baar Jit Nahi Hoti Hindi Rhymes
Advertisement

"कविता"

हार को भी गले का हार बनाना सीख,
हर बार किस्मत में यों जीत नहीं होती।

दुनिया है गले लगाकर धोखा देती है,
कागज के फूलों से प्रीत नहीं होती।

उतरता हूँ समुंदर में, मछलियाँ खेलती,
लहरें कभी कश्ती की मीत नहीं होती।

मकड़ियाँ रह-रह कर जाल में फँसा देती,
जिद है तितली की, भयभीत नहीं होती।

मोम बनकर पिघलना बस रोशनी के लिए,
मर-मिटने की यह कोई रीत नहीं होती।

प्रेम में उलझे, गिरे परिंदों की कहानी,
आँसू बन जाती, मगर गीत नहीं होती। 

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories