होली आई कविता, Holi Aai Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।
होली आई, होली आई।
उछलो, कूदो, नाचो, गाओ,
पूआ-पूड़ी, मिठाई खाओ।
पिचकारी से, रंग चलाओ,
गालों पर, गुलाल लगाओ।
ढोलक के संग, झांझ बजाओ।
हिल-मिल सबको, गले लगाओ।
धक्का-धुक्की, करो न भाई,
चारों ओर है, खुशियाँ छाई।
होली आई, होली आई।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।