मेरा घर कविता, Mera Ghar Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।
यह है मेरा छोटा-सा घर,
कितना अच्छा, कितना सुन्दर।
खूब सबेरे किरणें आतीं,
बड़ें प्यार से हमें जगातीं।
साफ हवा हरदम है आती,
आकर देती काम की पाती|
यह घर है मम्मी-पापा का,
उसमें रहते दादा-दादी।
अक्सर आते नाना-नानी,
बिठा सुनाते कथा-कहानी।
इस घर में पढ़ते है भैया,
दीदी वहाँ सितार बजाती।
आंगन वाले पेड़ पर बैठी,
मैना मीठे बोल सुनाती।
हम सब मिलकर फूल लगाते,
फूलों से घर को महकाते।
सभी यहाँ हिलमिल कर रहते,
नहीं किसी से कभी झगड़ते।
यह है मेरा छोटा-सा घर,
कितना प्यारा, कितना सुंदर।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।