Advertisement

मुद्रा योजना

Indian Government Mudra Schemes in Hindi, मुद्रा योजना का विस्तृत अर्थ “माइक्रो यूनिट डेवलोपमेंट री-फाइनेंस एजेंसी” (Micro Units Development Refinance Agency) होता है, जिसे संक्षिप्त नाम मुद्रा योजना दिया गया है। इस कल्याणकारी योजना का स्थापना दिवस 8 April 2015 है। मुद्रा योजना को प्रधान मंत्री मुद्रा बैंक योजना (Pradhan Mantri Mudra Bank Yojana) के नाम से भी जाना जाता है।

Advertisement

नरेन्द्र मोदी जी छोटे उद्योग (कुटीर उद्योग) उन्नति का महत्व भली भांती जानते है, इसीलिये उन्होने मुद्रा योजना (Mudra Yojana) को शुरू किया है, ताकि देश के आम आदमी, गरीब आदमी, ज़रूरतमंद आदमी को नया उद्योग शुरू करने मे, या अपने वर्तमान उद्योग (व्यापार) को ज़्यादा शक्तिशाली, सक्षम बनाने के लिये मदद मिल सके।

सामान्य परिस्थिति मे एक आम आदमी लोन लेने के उद्देश्य से अगर बैंक का दरवाजा खटखटाता है तो उसके सामने एक बड़ी विकट समस्या होती है, गारंटी देने की, यानी के अगर लोन लेने वाला अगर किसी अवस्था मे किश्तें ना भर सके तो गारंटर भरपाई करे, या फिर बैंक लोन देने के लिये आवेदक, बैंक के पास अपनी सम्पति गिरवी रखे, तभी बैंक लोन देने के लिये राजी होता है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana) के अंतर्गत बिना किसी गारंटर के 10 लाख तक की मुद्रा सहायता का प्रावधान है। आवेदक की कुशलता, उद्योग का प्रकार और उद्योग की ज़रूरत को ध्यान मे रखते हुए Loan sanction होगा या नहीं यह निर्णय लिया जाता है।

फर्जी documents पर सरकार से LOAN लेना, गलत जानकारी सरकार को देना, सरकारी कर्ज़ गैर इरादतन वापिस ना करना या लोन के पैसो का दूसरी जगह उपयोग करना, यह सब कानूनन अपराध है, जिस के लिये आवेदक को जुर्माने से जेल तक हो सकती है, और आगे भविष्य मे किसी भी सरकारी संस्था मे नौकरी मिलने, और banks से LOAN (कर्ज़) मीलने की संभावना खतम हो जाती है, कृपया सरकारी सहायताओ का दुरुपयोग ना करे।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana) से देश का युवा वर्ग देश मे ही उद्योग (व्यापार) कर के रोजगार कमा कर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनेगा, और विदेश जाने की बजाये देश मे काम कर देश के विकास मे हाथ बढ़ाएगा।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (Mudra Yojana) की सहायता पाने से आम लोग जब आर्थिक सक्षम होंगे तो उनकी आय बढ़ेगी और आय बढ़ेगी तो जाहीर है सरकार को भी टैक्स के रूप मे income ज़्यादा होगी, और देश आगे बढ़ेगा।

मुद्रा योजना (Mudra Yojana)भारत के नये उद्योग साहसी और मौजूदा व्यापारी या व्यवसायी लोगो के लिये वरदान के समान है, जिससे बिना guaranty लोन सहायता दी जाती है, अगर आवेदन करता के पास कोई हुनर है, और अपने हुनर को लोन के रूप मे आर्थिक मदद ले कर नये आयाम पर ले जाना चाहता है, तो इस योजना का लाभ अचूक लेना चाहिये।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories