दही की नमकीन लस्सी शीतल पेय, Namkeen Lassi Healthy Drinks In Hindi, भारत में विभिन्न प्रकार के स्वास्थवर्धक शीतल पेय काफी प्रचलित है, भारत के लगभग सभी घरों में स्वास्थवर्धक शीतल पेय पी जाती है तथा मेहमानों को भी पिलाई जाती है। स्वास्थवर्धक शीतल पेय कई प्रकार से बनायी जाती है। गर्मी के दिनों में स्वास्थवर्धक पेय तथा शीतल पेय ज्यादा पी जाती है तो आइये यहाँ हम दही की नमकीन लस्सी (Namkeen Lassi) बनाना सीखें।
दही की नमकीन लस्सी बनाने के लिये सबसे पहले दही, नमक, बर्फ के टुकड़े और जीरा को मिक्सर के जार में डाल कर फैट लें। अब पानी मिला कर फिर से मिक्सी चला कर सबको फैट लें। दही की नमकीन लस्सी तैयार है। दही की नमकीन ठंडी लस्सी को गिलास में डालें और सर्व करें।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।