Advertisement

झाला का बलिदान - हिन्दी कविता

दानव समाज में अरुण पड़ा, जल जन्तु बीच हो वरुण पड़ा,
इस तरह भभकता था राणा, मानो सर्पो में गरुड पड़ा।

हय रुण्ड कतर, गज मुण्ड पाछ, अरि व्यूह गले पर फिरती थी,
तलवार वीर की तडप तडप, क्षण-क्षण बिजली गिरती थी।

राणा कर ने सिर काट-काट, दे दिए कपाल कपाली की,
शोणित की मदिरा पिला पिला, कर दिया तुष्ट रण काली को।

पर दिन भर लड़ने से तन में, चल रहा पसीना था तर-तर,
अविरल शोणित की धारा थी, राणा क्षत से बहती झर-झर।

Jhala Ka Balidan Hindi Kavita Hindi Rhymes
Advertisement

घोड़ा भी उसका शिथिल बना, था उसको चैन न घावों से,
वह अधिक-अधिक लड़ता यद्यपि, दुर्लभ था चलना पावों से।

तब तक झाला ने देख लिया, राणा प्रताप है संकट में,
बोला न बाल बाँका होगा, जब तक हैं प्राण बचे घट में।

अपनी तलवार दुधारी ले, भूखे नाहर-सा टूट पड़ा,
कल-कल मच गया अचानक दल, अश्विन के घन-सा फूट पड़ा।

राणा की जय, राणा की जय, वह आगे बढ़ता चला गया,
राणा प्रताप की जय करता, राणा तक चढ़ता चला गया।

रख लिया छत्र अपने सिर पर, राणा प्रताप मस्तक से ले,
ले स्वर्ण पताका जूझ पड़ा, रण भीम कला अंतक से ले।

झाला को राणा जान मुगल, फिर टूट पड़े थे झाला पर,
मिट गया वीर जैसे मिटता, परवाना दीपक ज्वाला पर।

अरि विजय गर्व से फूल उठे, इस तरह हो गया समर अंत,
पर किसकी विजय रही बतला, ऐ सत्य सत्य अंबर अनंत।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories