झुला कविता, Jhoola Hindi Poems Nursery Rhymes, लोकप्रिय कवियों तथा कवित्रियों द्वारा हिंदी में बच्चों की कविताओं का संग्रह, बच्चों के लिए लिखी गई बाल-कविताएं, हिंदी कविता, हास्य के लिए लिखी गयी कविताएं, छोटे बच्चों की छोटी कविताएं यहाँ पढ़ सकते हैं।
माली आज लगा दे झूला,
झूले पर हम झूला झूलें।
इस पर चढ़कर, ऊपर बढ़कर,
आसमान को हम छू लें।
झूला झूल रही है डाली,
झूल रही है पत्ती-पत्ती।
इस झूले पर बड़ा मजा है,
बहुत आधिक है मस्ती।
झूला झूल रही है गुड़िया,
झूला झूले रस की पुड़िया।
झूला जुले सारा उपवन,
झूला झूले नील गगन।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।