Advertisement

माँ की ममता - हिंदी कविता

माँ की ममता करुणा न्यारी,
जैसे दया की चादर।

शक्ति देती नित हम सबको,
बन अमृत की गागर।

साया बन कर साथ निभाती,
चोट न लगने देती।

पीड़ा अपने ऊपर ले लेती,
सदा सदा सुख देती।

Maa Ki Mamta Hindi Rhymes
Advertisement

माँ का आँचल सब खुशियों की,
रंगा रंग फुलवारी।

इसके चरणों में जन्नत है,
आनन्द की किलकारी।

अदभुत माँ का रूप सलोना,
बिलकुल रब के जैसा।

प्रेम के सागर सा लहराता,
इसका अपनापन ऐसा.......

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories