Suji Ki Kachori Recipes In Hindi, सुबह तथा शाम में नास्ता भारतीय लोगों को काफी पसंद होता है, कई लोग हैवी नास्ता तथा कई लोग हल्का नास्ता करना पसंद करते हैं। नास्ते में विभिन्न प्रकार के स्नैक्स बनाये जा सकते हैं। यहाँ हम सूजी की कचौरी (Suji Ki Kachori) बनाना सीखेंगे।
सूजी की कचौरी बनाने के लिये सबसे पहले हम भरावन तैयार करेगे इसके लिये, उबले हुए आलुओं को बाउल में मैश करे अब इसमें धनिया पाउडर, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, कद्दूकस किया अदरक, हरी मिर्च, नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला कर स्टफिंग तैयार कर लें।
सूजी को गूंथने के लिए सबसे पहले किसी पैन में 2 कप पानी गरम करे, पानी में उबाल आने पर, इसमें अजवायन, 1/2 छोटी चम्मच नमक और 1 टेबल स्पून तेल डाल दें और अब इसमें थोडी थोडी सूजी मिक्स करते जाएं। सूजी को लगातार चलाते हुए धीमी गैस पर गाढ़ा होने तक पकायें। जब सूजी गाढ़ा हो जाये तो गैस बंद कर दें। सूजी के मिश्रण को हल्का सा ठंडा होने दें।
जब यह मिश्रण हल्का ठंडा होने लगे और हाथ से गूंथा जा सके तब हाथ पर थोड़ा सा तेल लगा कर मिश्रण को अच्छे से गूंथ कर तैयार कर लें। अब सूजी का आटा तैयार है। अब सूजी के आटे की लोइयां बनायें।
लोई को कटोरीनुमा बनाते हुए उसमें एक छोटी चम्मच भरावन भर कर बंद कर दें, अब हथेली से दबाकर चपटा करके कचौरी का आकार दें। सभी लोइयों को इसी प्रकार भर कर तैयार कर लें।
अब किसी कड़ाही या पैन में तेल को मध्यम गरम करें, गरम तेल में कचौरी को पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक कचोरीतलें। तली हुई कचौरी को नैपकिन पेपर बिछे प्लेट पर निकाल लें। सभी कचौरीयो को इसी प्रकार से तल कर तैयार कर लें। अब गरमा गरम सूजी की कचौरी तैयार है।
नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद