डेविड बेखम का जीवन परिचय

डेविड बेखम का जीवन परिचय, David Beckham Biography in Hindi, डेविड रॉबर्ट जोसफ बेखम, ओबीई (जन्‍म 2 मई 1975)  एक अंग्रेज़ फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो फिलहाल अमेरिकन मेजर लीग सॉकर क्‍लब लॉस एंजेल्‍स गैलेक्‍सी और इंगलैण्‍ड की राष्‍ट्रीय टीम के लिए मिडफील्डरसंयुक्त राज्य अमरिकामिडफील्‍ड में खेलते हैं।

दो बार फीफा के वार्षिक विश्‍व खिलाड़ी के रूप में रनर-अप रह चुके हैं और 2004 में विश्‍व के सबसे मंहगे फुटबॉल खिलाड़ी , बेखम 100 चैंपियंस लीग मैच  खेलने वाले पहले अंग्रेज़ फुटबॉल खिलाड़ी थे। वर्ष 2003 और 2004 दोनों में गूगल में सभी खेल विषयों से सम्बंधित जितनी खोज की गयी उसमें सबसे ज्यादा खोज बेखम के लिए ही की गयी थी। ऐसी वैश्विक पहचान के साथ वो एक विशिष्ट विज्ञापन ब्रांड  और फैशन के क्षेत्र में एक अनुकरणीय प्रतिरूप बन चुके हैं। बेखम 15 नवम्‍बर 2000  से 2006 फीफा विश्‍व कप फाइनल  तक इंग्‍लैंड के कप्‍तान रहे जिसके दौरान वो 58 बार खेले। तब से वो लगातार अपने देश का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और 26 मार्च 2008  को उनहोंने इंग्लैंड के लिए फ्रांस के विरुद्ध बहुचर्चित सौवीं कैप जीती वर्तमान समय में 113 प्रस्‍तुतियों के साथ वो इंग्‍लैंड के सबसे छोटी के आउटफील्‍ड खिलाड़ी है।

David Beckham Jeevan Parichay Biography
Advertisement

बेखम का करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ एक पेशेवर अनुबंध पर हस्ताक्षर किया, इस तरह 1992  में, 17 वर्ष की आयु में उन्होंने पहली बार टीम में प्रवेश किया। उनके समय के दौरान, युनाईटेड नेप्रीमियर लीग खिताब छह बार, एफ ए कप दो बार और 1999  में यू.ई.एफ़.ए चैंपियंस लीग जीता  उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर, 2003 में रियल मैड्रिड के साथ अनुबंध किया, जहां वो चार सत्रों तक रहे और अपने अंतिम सत्र में उन्होंने क्लब के साथ ला लीगा चैंपियनशिप हासिल किया।  

जनवरी 2007 में यह घोषणा की गयी की बेख़म रियल मैड्रिड को छोड़ देंगे और मेजर लीग सौकर क्लब लॉस एंजेल्स गैलेक्सी  के साथ पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे लॉस एंजेल्स गैलेक्सी के साथ बेखम का अनुबंध 1 जुलाई 2007 से प्रभावी हो गया और इसके अनुसार उन्हें एम.एल.एस. के इतिहास  में किसी भी खिलाडी को दिए गए वेतन में से सबसे अधिक वेतन दिया गया।  उन्होंने 21 जुलाई को द होम डिपो सेंटर  में चेल्सी के खिलाफ एक दोस्ताना मैच के साथ टीम के लिए खेलना शुरू किया। और 15 अगस्त को उन्होंने टीम के साथ अपनी पहली शुरुआत, 2007 में हुए सुपरलीग  के सेमी-फाइनल में अपने पहले गोल की साथ की  उनकी पहली लीग की शुरुआत,18 अगस्त को जाइंट स्टेडियम   में भारी भीड़ के सामने हुई।

बेख़म का विवाह पूर्व स्पाईस गर्लविक्टोरिया बेख़म (पूर्व कुल नाम एडम्स)  के साथ हुआ। इस दम्पति के तीन बेटे हैं और वो अभी कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्समें रहते हैं।

बेखम का जन्म, लेटनस्टोन के व्हिप्स क्रॉस विश्विद्यालय अस्पताल में हुआ था जो की इंग्लैंड की राजधानी लन्दन में स्थित है वो डेविड एडवार्ड एलेन "टेड" बेख़म के पुत्र हैं (बी. एडमोंटन, लन्दन, जुलाई - सितम्बर 1948), जो रसोई को नियोजित करने का काम करते थे और उनकी पत्नी (एम. लन्दन के एक नगर हेकने से थी, 1969) सैन्ड्रा जोर्जिया पश्चिम  जो कि बाल बनाने का काम करती थी।वो बचपन में नियमित रूप से चिंगफोर्ड के रिसर्व पार्क में फुटबॉल खेला करते थे और चेस लेन प्राथमिक विद्यालय और चिंग फोर्ड फौन्डेशन स्कूल में पढ़ने जाया करते थे। वर्ष 2007 में एक साक्षात्कार में बेखम ने कहा कि, "स्कूल में जब भी शिक्षकों ने मुझसे से पूछा कि,"तुम बड़े होकर क्या करना चाहते हो?" मैं कहता था, 'मैं एक फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता ह और वे कहते थे 'नहीं, तुम नौकरी के लिएसच में क्या करना चाहते हो?, ' लेकिन यही वो चीज़ थी जो मैं हमेशा करना चाहता था।" 

बेखम ने कहा है कि उनके नाना यहूदी  हैं और उन्होंने खुद को "आधा यहूदी"  बताया और ये भी बताया कि इस धर्म का उन पर कितना कितना प्रभाव है। अपनी पुस्तक बोथ फीट औन द ग्राउंड मैं उन्होंने यह बताया है कि जब वो बड़े हो रहे थे तो वो हमेशा अपने माता-पिता और दो बहनों, जोआन और लिन, के साथ गिरिजाघर जाया करते थे। उनके माता-पिता मैनचेस्टर यूनाईटेड के कट्टर समर्थक थे जो अक्सर अपनी टीम के घरेलु मैचों को देखने लन्दन से ओल्ड ट्रेफोर्ड जाया करते थे। डेविड को अपने माता-पिता से विरासत में मैनचेस्टर यूनाईटेड के प्रति प्यार मिला था और फुटबॉल खेलना उनका सबसे बड़ा जुनून था। वह मैनचेस्टर में बॉबी चार्लटन के एक फुटबॉल विद्यालय में उपस्थित हुए और उन्होंने वहां हुई एक प्रतिभा प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर, एफ़ सी बार्सेलोना के प्रशिक्षण सत्र में भाग लेने का मौका भी जीत वो रिजवे रोवर्स नामक एक स्थानीय युवा टीम के लिए खेले।

इस टीम को उनके पिता स्टुअर्ट अंडरवुड और स्टीव कर्बी प्रशिक्षण देते थे। 1986 में, वेस्ट हैम यूनाइटेड के विरुद्ध मैनचेस्टर यूनाईटेड पश्चिम हाम संयुक्त एफ सी के एक मैच में बेखम शुभंकर यानि टीम के लिए अच्छा भाग्य लाने वाले प्रतीक थे। युवा बेखम ने अपने स्थानीय क्लब लेटन ओरिएंटऔर नॉर्विच सिटी के साथ परीक्षण किया। साथ ही उन्होंने उत्कृष्टता प्रदान करने वाले विद्यालय  टोटेनहैम हॉटस्पर में भी भाग लिया। टोटेनहैम हॉटस्पर वो पहला क्लब था जिसके लिए बेख़म खेले। ब्रीमडाउन रोवर्स के लिए खेलने की दो साल की अवधि के दौरान बेखम युवा टीम के लिए खेल के दौरान, वर्ष 1990 में उन्हें अंडर-15 यानि 15 वर्ष से कम आयु वाले खिलाडियों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की उपाधि मिली  उन्होंने यह भी ब्रेडेनटन प्रीपरेटरी अकादमी में भी शिक्षा ली, लेकिन अपने चौदहवें जन्मदिन पर उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड पर स्कूल के विद्यार्थी फार्म पर हस्ताक्षर किए और बाद में 8 जुलाई 1991 को युवा प्रशिक्षण योजनाके अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए।

मई 1992 में क्लब को एफ़ ए यूथ कप जिताने वाली टीम के युवा खिलाडियों में भी बेखम शामिल थे और इस प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में उन्होंने क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ जीत में सेकंड लेग  में स्कोर बनाय उसी वर्ष ब्राइटन एंड होवे एल्बियन   के खिलाफ एकलीग कप मैच में एक विकल्प के रूप में, उन्होंने यूनाइटेड की टीम में अपना पहला प्रदर्शन किया वह है उसके बाद जल्दी ही उन्होंने अपने पहले व्यवसायिक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए अगले वर्ष फिर युनाइटेड युवा कप के फाइनल में पहुंचा। बेखम भी इस मैच में खेले लेकिन इसमें टीम को लीड्स युनाइटेड से हार मिली वर्ष 1994 में जब क्लब की आरक्षित टीम की उनकी लीग में जीत के साथ क्लब ने एक और पदक जीता।

7 दिसम्बर 1994 को बेखम ने यू इ ऍफ़ ए चैंपियंस लीग में अपने प्रदर्शन की शुरुआत की, जिसके समूह चरण के अंतिम मैच में एक घरेलु मैदान पर टीम को गैलेटासरे पर 4-0 से जीत हासिल हुई.इस मैच में बेखमने एक गोल किया था। बहरहाल, इस जीत महत्वपूर्ण नहीं रही क्योंकि टीम एफसी बार्सिलोना से पीछे रह गई और अपने समूह के चार सदस्यों में से तीसरे स्थान पर ही रहा। 1994-95 सत्र में वो वह ऋण पर प्रेस्टन नॉर्थ एंड गए और उन्होंने वहां पहली टीम का कुछ अनुभव लिया। सीधे कोर्नर यानि कोने से किक मारकर  उन्होंने पाच प्रदर्शनों में दो गोल किये और काफी प्रभाव छोडॉ॰ बेखम मैनचेस्टर लौटे और अंततः 2 अप्रैल 1995 को मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए अपने पहलेप्रीमियर लीग प्रदर्शन की शुरुआत की,लीड्स युनाइटेड के खिलाफ हुए इस मैच में और किसी से कोई भी गोल नहीं हुआ और मैच ड्रा हो गया।

युनाईटेड के प्रबंधकसर एलेक्स फर्ग्यूसन को क्लब के युवा खिलाड़ियों पर बहुत भरोसा था। फर्ग्यूसन द्वारा 1990 के दशक में ("फ्रेगी की अनुभवहीनता") युनाईटेड में लायी गयी युवा प्रतिभाओं के समूह में निकी बट और गैरी और फिल नेविल सहित बेखम भी एक हिस्सा थे। 1994-95 सत्र के आखिर में जब पॉल इंक,मार्क ह्यूग्स और आंद्रेई कैनचेल्स्किसजैसे अनुभवी खिलाडियों ने क्लब छोडा, तो दुसरे क्लबों से अग्रणी सितारों को खरीदने की बजाय (यूनाइटेड को डैरेन एंडरटन, मार्क ओवरमार्स और रोबर्टो बैगियो जैसे खिलाडियों के खरीद-फरोख्त से जोड़ा जाता है, लेकिन उन गर्मियों ऐसी लोई खरीद फरोख्त या अनुबंध पर हस्ताक्षर करने जैसे चीज़ नहीं हुई) युवा टीम के खिलाडियों को उनकी जगह देने का उनके फैसले की बहुत निंदा की गई। अत्र की शुरुआत में ही जब युनाईटेड एस्टन विला  से 3–1 से हार गया तो ये आलोचना और बढ़ गयी। इस मैच में भी युनाईटेड की और से किया गया एक मात्र गोल बेख़म ने ही किया था। जबकि टीम ने अगले पांच मैच युवा खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन के बल पर जीत लिए।

बेखम ने जल्दी ही खुद को युनाईटेड के दाएं मिडफील्डर (उनके पूर्ववर्ती आंद्रेई कैनचेल्स्किस की शैली के अनुसार एन राइट विंगर बनने की बजाय) के रूप में स्थापित कर लिया और प्रीमियर लीग खिताब और उस सत्र के एफए कप डबल्स के सेमीफाइनल में चेल्सी के खिलाफ जीतकर और फाइनल में एरिक कैंटोना द्वारा बनाये गए कोर्नर को देकर प्रतियोगिता जीतने में उनकी मदद की.थोड़ी देर के लिए लग रह था की बेखम का पहला खिताब पदक इस सत्र में नहीं आ पायेगा क्योंकि युनाईटेड नया साल आने तक भी पहले स्थान पर डटे न्यूकैसल युनाईटेड से 10 अंक पीछे था, लेकिन बेख़म और उनके टीम सदस्यों ने अपने प्रयासों से मार्च के बीच तक टाइनीसाइडर्स का स्थान उलट दिया और सत्र के अंत में उनकी टीम पहले स्थान पर आ गयी। मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए नियमित रूप से खेलने के बावजूद (और लगातार उच्च स्तर को बरकरार रखते हुए), बेखम ने यूरो 96 से पहले इंग्लैंड टीम में प्रवेश नहीं किया।

1996-97 सत्र की शुरुआत में डेविड बेख़म को जो शर्ट दिया गया था उसपर 10 अंकित था अभी फिलहाल वो मार्क हग्स द्वारा पहना जाता है 17 अगस्त 1996 को (प्रीमियर लीग सत्र का पहला दिन), जब उन्होंने विम्बिलडन के खिलाफ एक शानदार गोल किया, उसके बाद डेविड बेख़म एक ऐसा नाम बन गया जिसकी चर्चा घर-घर में होने लगी जब युनाइटेड 2-0 से आगे चल रहा था बेख़म ने देखा की विम्बिलडन का गोल रक्षक नील सुलिवन गोल से बहुत दूर खडा है, ये देखकर उन्होंने विभाजन रेखा से ही एक शोट लगाया जो की गोल रक्षक के ऊपर से तैरता हुआ गोल में जा घुसा  अपना बहुत ही प्रसिद्द गोल करते समय बेख़म ने चार्ली मिलर के लिए विशेष रूप से बनाये गए जूते पहने थे (उन जूतों पर चार्ली का नाम कढा हुआ था) जो की उन्हें ग़लती से दे दिए गए थे  1996-97 सत्र के दौरान, वो स्वतः ही युनाइटेड की पहली पसंद बन गए, जिसके ज़रिये प्रीमियर लीग प्रतियोगिता की जीत को बरकरार रखने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें अपने साथियों द्वारा साल के पी एफ़ ए युवा खिलाडी के लिए चुना गया।

18 मई 1997 को, ऐरिक कैंटोना ने एक खिलाडी के तौर पर संन्यास ले लिया और अपनी बहुचर्चित 7 अंक वाली कमीज़ खाली छोड़ दी, और क्यूंकि कैंटोना के उत्तराधिकारी के रूप में टेडी शेरिंघम, टोटेनहम हॉटस्पर से आ चुके थे, बेख़म ने अपनी 10 अंक वाली कमीज़ उनके लिए छोड़ दी और खुद 7 अंक वाली जर्सी ले ली कुछ प्रशंसकों का मानना था की कैंटोना के सेवानिवृत्त होने के साथ ही 7 अंक वाली कमीज़ का समय भी पूरा हो गया लेकिन कमीज़ का ये अंक आज तक इस्तेमाल में है। (फिलहाल इसे इंग्लैंड के ही एक और खिलाडी माइकल ओवेन प्रयोग कर रहे हैं)

वर्ष 1997-98 की शुरुआत में यूनाईटेड ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया लेकिन आखरी आधे हिस्से में उनका प्रदर्शन काफी डावांडोल रहा जिसके चलते साल के अंत में वो आर्सेनल  से पीछे यानी दुसरे स्थान पर रहे। 1998-99 सत्र में, वह अंग्रेजी फुटबॉल का विलक्षण उत्सव माने जाने वाली द ट्रेबल ऑफ़ प्रीमियर लीग, एफ़.ए. कप और चैम्पियंस लीग जितने वाली यूनाईटेड की टीम के सदस्य रहे अटकलें हैं कि आलोचना की है कि वह बाद मिला था दूर विश्व कप में भेजा जा रहा है उससे का नेतृत्व करेंगे इंग्लैंड जा रहा था, लेकिन वह मैनचेस्टर यूनाइटेड पर रहने का फैसला किया। अटकलें लगाईं जा रही थी की उन्हें विश्व कप फुटबॉल के लिए भेजे जाने के बाद उनकी जैसी आलोचना हो रही थी उसके बाद वो इंग्लैंड को छोड़ देंगे लेकिन उन्होंने मेनचेस्टर यूनाईटेड में बने रहने का फैसला किया।

ये सुनिश्चित करने के लिए की वो प्रीमियर लीग खिताब जीत सकें, यूनाईटेड को सत्र का अंतिम लीग मैच टोटेनहम हॉटस्पर (ख़बरों के अनुसार विरोधी टीम ने खुद को आसानी से हारने दिया ताकि वो अपने घातक प्रतिरोधी आर्सेनल को वो खिताभी फिर से जीतने से रोक सकें) को उनके घरेलु मैदान पर हराकर जीतना था लेकिन टोटेनहम ने इस मैच में शुरुआत में ही बढ़त बना ल इस शुरूआती बढ़त की बराबरी करने वाला गोल बेख़म ने ही बनाया और उसके बाद मैच के साथ-साथ लीग में भी जीत हासिल की।

यूनाईटेड के एफ़ ए कप फाइनल में न्यूकैसल यूनाईटेड को हराकर जीत हासिल करने वाली टीम में और 1999 यू ई एफ़ ए चैंपियंस लीग के अंतिम मैच में बेयर्न म्युनिक के खिलाफ बेख़म सेण्टर मिडफिल्ड के रूप में खेले क्यूंकि यूनाई टेड की पहली कतार के सेण्टर मिडफिल्डर को निलंबित कर दिया गया था सामान्य समय के अंत में यूनाईटेड की टीम 1-0 से मैच हार रही थी, लेकिन क्षति समय में दो गोल करके टीम ट्राफी जीत गई दोनों ही गोल बेख़म द्वारा लिए गए कोर्नर से ही आय संकटकालीन परिस्थिति में मिली ये मदद और बाकी सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से 1999 में उन्हें वर्ष के यूरोपीय फूटबाल खिलाडी और फीफा विश्व खिलाडी पुरस्कारों की दौड़ में वो रिवाल्डो के बाद दुसरे स्थान पर रहे।

1998-99 सत्र में बेख़म की उपलब्धियों के बावजूद विपक्ष के कुछ प्रशंसकों और पत्रकारों के बीच वो अब भी अलोकप्रिय थे और नेकासा के खिलाफ मेनचेस्टर यूनाईटेड विश्व कप चैंपियनशिप मैच में जानबूझ कर फाउल करने के लिए रवाना कराये जाने के बाद उनकी काफी आलोचना की गयी प्रेस में कहा गया कि उनकी पत्नी का उनपर बुरा प्रभाव हुआ था और ये भी की उन्हें बेचना ही यूनाई टेड के हित में है  लेकिन उनके प्रबंधक ने सार्वजनिक रूप से उनका समर्थन किया और वो क्लब में बने रहे 1999-2000 सत्र के दौरान ये बात चल रही थी इटली में जुवेंटस को स्थानान्तरित किया जाए लेकिन ये कभी नहीं हुआ।

2000 के दशक की शुरुआत से, फर्गुसन और बेख़म के बीच के सम्बन्ध खराब होने लगे जो की शायद बेख़म की प्रसिद्धि और फूटबाल की दुनिया से हटकर उनकी प्रतिबद्धताओं का परिणाम थावर्ष 2000 में, बेख़म को अपने बेटे ब्रूकलिन की देख भाल करने के लिए प्रशिक्षण छोड़ने की अनुमति मिल गई ब्रूकलिन उस समय जठरांत्रकोप से ग्रसित था लेकिन उसी रात लन्दन फैशन वीक के अवसर पर विक्टोरिया बेख़म की तस्वीरें आने के बाद फर्गुसन आपे के बहार हो गए और उन्होंने दावा किया की यदि उस दिन ब्रूकलिन का ख्याल रखने के लिए विक्टोरिया रुकतीं तो बेख़म प्रशिक्षण में उपस्थित हो सकते थे उन्होंने इसकी प्रतिक्रिया स्वरुप बेख़म पर अधिक से अधिक जुर्माना लगाया (यानी दो हफ्ते की उनकी तनखाह - 50,000 डॉलर काट ली) और लीड्स यूनाईटेड के खिलाफ यूनाईटेड के एक महत्वपूर्ण मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं दिय बाद में उन्होंने इसके लिए अपनी आत्मकथा में बेखम की आलोचना की और दावा किया कि इस तरीके से "उन्होंने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ सही नहीं किया"  इसके बावजूद बेख़म का क्लब के साथ ये सत्र अच्छा रहा और उन्होंने प्रीमियर लीग को एक रिकॉर्ड बढ़त के साथ जीतने में यूनाईटेड की मदद की।

"जब तक उनकी शादी नहीं हुई थी तब तक वो कभी एक समस्या नहीं थे। काम के लिए वो रात के समय में भी अकादमी के कोच के साथ होते थे, वो एक विलक्षण युवक थे। उस मनोरंजक दृश्य में विवाह करना एक कठिन बात थी - उस पल के बाद से उनका जीवन कभी पहले जैसा नहीं रह वो एक इतनी बड़ी हस्ती हैं कि फुटबॉल तो केवल उनका एक छोटा सा हिस्सा ह ""- 2007 में बेखम शादी के बारे में बोलते हुए एलेक्स फर्ग्यूसन 1999-2000 में बेख़म ने युनाईटेड को प्रीमियर लीग खिताब 18 अंकों की बढ़त के साथ जीतने में मदद की - सत्र के ज्यादातर हिस्से में आर्सेनलऔर लीड्स युनाईटेड द्वारा पीछे धकेले जाने के बाद अंततः युनाईटेड ने सत्र का अंतिम 11 लीग खेल जीत लिया। इस दौरान बेख़म बहुत अच्छी लय में थे और उन्होंने 5 गोल किये उस सत्र में उन्होंने कुल 6 लीग गोल और सभी मुकाबलों में कुल 8 गोल किय।

2000-01 में युनाईटेड के लगातार तीसरे लीग खिताब ने उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही - ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ था की किसी एक ही क्लब ने लगातार 3 लीग खिताब जीते हों वोउस सत्र में उन्होंने 9 गोल किये, जो सभी प्रीमियर लीग में ही किये गए। 10 अप्रैल 2002 को बेख़म देपोर्तिवो ला कोरुना के खिलाफ चैम्पियन लीग मैच के दौरान चोटिल हो गए और उनके दांयें पैर की मेटाटारसल हड्डी टूट गयी ब्रिटिश मीडिया का अनुमान था की ये चोट जानबूझ कर की गई है क्योंकि जिस खिलाडी ने बेख़म को चोट पहुंचाई वो अर्जेंटीना के एल्डो डस्चर थे और उस बार विश्व कप  में अर्जेंटीना और इंग्लैंड का मुकाबला तय था।

इस चोट की वजह से बेख़म इस सत्र में आगे युनाईटेड के लिए खेल नहीं पाए और युनाईटेड ने अपना प्रीमियर लीग खिताब आर्सेनल (इसे भी बेयर लीवरकुसेन द्वारा यूरोपियन कप के सेमीफाइनल मुकाबले में बाहर कर दिया गया) के हाथ गवां दिया, लेकिन अपने छाया अधिकार के साथ अन्य कुछ मुद्दों को लेकर महीनो तक चले मोल तोल के बाद उन्होंने मई में एक तीन साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लिए उनके नए अनुबंध से आने वाली आय और अनुमोदन सौदों से आने वाले पैसे की वजह से वो उस समय के विश्व के सर्वाधिक आय वाले खिलाडी बन गए।

इसके बाद भी तर्क साध्य रूप से देखा जाए तो 2001-02 युनाईटेड के खिलाडी के तौर पर बेख़म का सबसे अच्छा सत्र था उन्होंने 28 लीग मैचों में 11 गोल बनाए और कुल 42 खेलों में 16 गोल, 2002-03 सत्र की शुरुआत में ही चोट लगने के बाद, मेनचेस्टर युनाईटेड की टीम में बेख़म अपना स्थान दुबारा प्राप्त करने में असफल रहे ओलगुनार सोल्स्कजेयर ने दायीं और की मिडफिल्ड की उनकी जगह ले ली थी। 15 फ़रवरी 2003 के बाद से अपने प्रबंधक के साथ बेख़म के रिश्ते और खराब होने लगे जब एफ़ ए कप में आर्सेनल से हार के बाद क्रोधित एलेक्स फर्गुसन ने वस्त्र बदलने वाले कमरे में बेख़म को आँख पर एक जूता फ़ेंक कर खींचकर या ठोकर देकर माराइस घटना के बाद बे ख़म को लेकर स्थानांतरण के कई अनुमान लगाये जाने लगे,किताबें बनाने वालों ने अनोखी बातें लिखनी शुरू की कि क्या फर्गुसन बेख़म के पहले क्लब छोड़ देंगे  हालांकि टीम के इस सत्र कि शुरुआत काफी बुरी थी दिसम्बर से उनके परिणाम काफी सुधरने लगे और उन्होंने लीग प्रतियोगिता जीत ली, बेख़म ने कुल 52 खेलों में 11 गोल किये।

वो अब भी खिलाडियों का चुनाव करते समय इंग्लैंड की पहली पसंद थे और 13 जून को उन्हें फुटबॉल की सेवा के लिए ओबीई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेखम ने युनाईटेड के लिए 265 प्रीमियर लीग मैचों में प्रदर्शन किया था जिनमें उन्होंने 61 गोल किये थे उन्होंने चैम्पियन लीग में भी 81 मैच खेले और 15 गोल किय बेखम ने 12 सालों में छह प्रीमियर लीग खिताब, दो एफए कप, एक यूरोपियन कप, एक अंतर उपमहाद्वीपीय कप और एक युवा एफए कप जीताइस स्तर तक, वो रयान गिग (जो निकी बट, गेरी नेविल और पॉल शोल्स के साथ ही क्लब में शामिल हुए थे) के बाद सबसे लम्बे समय तक क्लब की सेवा करने वाले के दुसरे संयुक्त खिलाडी थे

मैनचेस्टर युनाइटेड बेख़म को एफसी बार्सिलोना  को बेचने के लिए उत्सुक था लेकिन इसके बजाये उन्होंने रियल मैड्रिड के साथ चार साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए, जिसका हस्तांतरण शुल्क 35 मिलियन यूरो यानी 25 मिलियन पाउंड  था यह हस्तांतरण 1 जुलाई 2003 हुआ और इसके बाद वोलॉरी कनिंघम और स्टीव मेकमेनामन के बाद क्लब के लिए खेलने वाले तीसरे अँगरेज़ खिलाडी बन गए हालांकि बेखम मैनचेस्टर यूनाइटेड और इंग्लैंड के लिए सात अंक वाली कमीज़ पहन चुके थे, लेकिन मैड्रिड में वो इसे पहनने में असमर्थ रहे क्योंकि उस समय ये क्लब के कप्तानराउल को सौपी गयी थी। इसके बजाय उन्होंने 23 अंक वाली कमीज़ पहनने वाले बास्केट बाल खिलाडी माइकल जोर्डन की प्रशंसा करते हुए 23 अंक वाली कमीज़ पहनने का निर्णय लिया।

रियल मैड्रिड सत्र के अंत में चौथे स्थान पर रही और यु ई एफ ए चैंपियंस लीग से क्वार्टर फाइनल चरण में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गयीलेकिन, बेखम तुरंत रियल मैड्रिड के समर्थकों के पसंदीदा बन गये, अपने पहले 16 मैचों में पांच बार उनहोंने गोल किये (जिसमें शामिल है ला लीगा में अपनी पहली शुरुआत में उनका तीन से भी कम मिनट में किया गया गोल), लेकिन टीम, जिसके अध्यक्ष के अपेक्षा के अनुसार हर साल उसे स्पेनिश लीग या चैंपियंस लीग में से एक को तो जीतना चाहिए था, इन अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरें।

जुलाई, 2004 में, जब बेखम स्पेन में सत्र के पहले होने वाले प्रशिक्षण में थे, एक घुसपैठिया पेट्रोल एक कैन के साथ बे ख़म के घर की एक दिवार पर चढ़ गया। उस समय विक्टोरिया अपने बच्चों के साथ घर पर थीं, लेकिन इससे पहले की वो घुसपैठिया अन्दर घुसता, सुरक्षा गार्ड ने उसे पकड़ लिया। 9 अक्टूबर 2004 को बेख़म ने तब और सुर्खियों बटोरीं जब उन्होंने जानबूझकर बेन थैचरको इंग्लैंड बनाम वेल्स के एक मैच में फाउल करने की बात स्वीकारी ताकि वो खुद को बुक करा सक बेखम को अगली सावधानी और चोटिल होने की वजह से अपने अगले एक मैच के लिए निलंबित किया जाना तय था जिसके वजह से उन्हें इंग्लैंड के अगले मैच से बहार रहना पड़त अतः उन्होंने जान बूझ कर थैचर को फाउल किया ताकि अगले मैच से उन्हें निलंबित कर दिया जाए क्योंकि वैसे भी उनका ये मैच छूटना ही था।

फुटबॉल एसोसिएशन ने उनकी इस गतिविधि के लिए उनसे एक व्याख्या मांगी और बेखम ने कहा कि उन्होंने 'एक गलती की है "औरइसके लिए क्षमा मांगी जल्द ही उन्हें दुबारा बाहर भेजा गया, इस बार वैलेंसिया सी एफ के खिलाफ रियल मैड्रिड के एक लीग मैच म पीला कार्डदिखाए जाने के बाद, उन्होंने रेफरी की व्यंग्यपूर्ण तरीके से ताली बजा कर प्रशंसा की जिसके बाद उन्हें दोबारा पीला कार्ड दिखाया गया। और इस तरह वो स्वयं ही बर्खास्त हो गए, हालाँकि अपील करने पर दो दिन बाद उन्ही बर्खास्तगी रद्द कर दी गयी। इसी सत्र में 3 दिसम्बर 2005 को गेटाफे सी एफ के विरुद्ध एक लीग मैच में उन्हें तीसरी बार बाहर भेजा गया। उस सत्र में, बेखम ने ला लीगा में सहयोग की संख्या में बढ़त हासिल की 2005-06 ला लीगा में रियल मैड्रिड दुसरे स्थान पर रहा यानि बार्सिलोना के बाद जो की उससे 12 अंकों के बड़े अंतराल से आगे था। साथ ही आर्सेनल से हारने के बाद चैंपियंस लीग में भी टीम सिर्फ आखिरी सोलह में ही पहुँच पायें।

सत्र के दौरान, बेखम ने लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया और पूर्वी लंदन में फुटबॉल अकादमियों की स्थापना की और उन्हें 2006 ब्रिटिश बुक अवार्ड के लिए एक न्यायाधीश के रूप में नामित किया गया था। सन् 2007 में, रियल मैड्रिड ने तीन सालों में अपना पहला स्पेनिश ला लीगा खिताब खुद से बेहतर मानी जाने वाली टीम बार्सिलोना के खिलाफ एक कड़े मुकाबले के बाद जीत जिसके द्वारा बेखम को रियल मैड्रिड में शामिल होने के बाद से अपना पहला खिताब मिला। शुरू में प्रबंधक फाबियो कैपेलो की राय के अनुसार, बेखम ने सत्र की शुरुआत केवल कुछ खेलों के साथ की, क्योंकि उनसे ज्यादा गति वाले जोस एन्टोनियो रीज को सामान्यतः दायीं और रखना पसंद किया जाता था। बेखम द्वारा खेले गए पहले नौ मैचों में से सात में रीयल सात मैच हार गयी।

10 जनवरी 2007 को लंबे समय तक अनुबंध पर बातचीत के बाद, रियल मैड्रिड के खेल निदेशक प्रेद्राग मिजतोविक ने घोषणा की कि बेखम सत्र के ख़त्म होने के बाद रियल मैड्रिड में नहीं रहेंग हालांकि, उन्होंने बाद में दावा किया कि उन्होंने वास्तव में कहा था कि बेखम का अनुबंध अभी तक नवीनीकृत नहीं किया गया था और उनकी बात का ग़लत अनुवाद किया गया। 11 जनवरी 2007 को, बेखम ने घोषणा की कि उन्होंने लॉस एंजिल्स गैलेक्सी के लिए खेलने के लिए पांच साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जो कि 1 जुलाई 2007 से शुरू होता है। 13 जनवरी 2007 को, फाबियो कैपेलो ने कहा कि बेखम रियल मैड्रिड के लिए अपना अंतिम खेल खेल चुके थे हालांकि वह टीम के साथ प्रशिक्षण करना जारी रखेंगे  कैपेलो अपने वक्तव्य से पीछे हटे और 10 फ़रवरी 2007 को रियल सोसाईडैड के खिलाफ मैच के लिए बेखम दोबारा टीम से जुड़े- उन्होंने गोल किया और रियल मैड्रिड की जीत हुई अपने अंतिम यु ई एफ ए चैंपियंस लीग प्रदर्शन में, रियल मैड्रिड प्रतियोगिता से 7 मार्च 2007 को बाहर हो गया (दूर हुए गोल के नियमानुसार जिसमें यदि दो टीमों ने एक एक बार अपनी अपनी ज़मीन पर एक दुसरे के खिलाफ मैच खेला और बराबर स्कोर बनाया तो वो टीम जीतेगी जिसने अपनी घरेलु ज़मीन से बाहर ज्यादा गोल किये) बेखम ने चैंपियंस लीग में 103 बार प्रदर्शन किया, जो कि लीग में सर्वाधिक बार हिस्सा लेने वाले खिलाडियों में तीसरे स्थान पर है।

17 जून 2007 को, ला लीगा सत्र के अंतिम दिन, बेखम ने क्लब के लिए अपने आखिरी मैच कि शुरुआत की आर सी दी मैलोरका के खिलाफ 3-1 से जीत के साथ, जिसके बाद उन्होंने बार्सिलोना से खिताब छीन लिया। हालांकि वह लंगडाते हुए मैदान से बाहर आ गए और उन्हें जोस एंटोनियो रेयेस द्वारा स्थानांतरित किया गया जिन्होंने दो गोल दागे, लेकिन इस तरह बेखम के टीम में आने के बाद से टीम ने अपना पहला ला लीगा खिताब हासिल किया। हालांकि दोनों टीमों ने अंकों के बराबर स्तर पर समाप्ति की लेकिन मैड्रिड को खिताब हासिल हुआ क्योंकि शीर्ष दर शीर्ष रिकॉर्ड बेहतर था, जिसकी वजह से बेखम के लिए छः महीने का एक उल्लेखनीय बेखम बदलाव आया।

सत्र के अंत में, रियल मैड्रिड ने घोषणा की कि वे बेखम के एल ए गैलेक्सी के साथ बांध तोड़ने की कोशिश करेंगे विशेषकर उन्हें बेहतर वेतन देकर लेकिन वो इसमें असफल रहे, मुख्यतः इसलिए क्योंकि एल ए गैलेक्सी ने उनकी कोई बात सुनने से इनकार कर दिया। बेखम रियल कॅरिअर के समापन के एक महीने बाद, फोर्ब्स पत्रिका ने रिपोर्ट दी कि वो टीम की वाणिज्य वस्तुओं की बिक्री में भारी वृद्धि के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार पक्ष थे, जो की बेखम के क्लब में होने के चार सालों के दौरान सर्वाधिक कुल 600 अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया।

यह 11 जनवरी 2007 को पुष्टि हुई कि डेविड बेखम रियल मैड्रिड छोड़कर मेजर लीग सॉकर लॉस एंजिल्स गैलेक्सी में शामिल होंग अगले दिन, बेखम का आधिकारिक संवाददाता सम्मेलन 2007 एम एल एस सुपरड्राफ्ट के संयोजन के साथ हुआ। लॉस एंजिल्स गैलेक्सी के साथ बेखम का अनुबंध 11 जुलाई से प्रभाव में आया और 13 जुलाई को, आधिकारिक तौर पर द होम डिपो सेंट में गैलेक्सी के एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें उतरा गया। बेखम ने 23 अंक वाली कमीज़ पहनने का फैसला किया। यह घोषित किया गया की गैलेक्सी की जर्सी की बिक्री इस औपचारिक परिचय के पहले ही रिकार्ड 250,000 के ऊपर पहुँच गयी है।

21 जुलाई को, बेखम गैलेक्सी में अपने प्रदर्शन की शुरुआत फुटबॉल की विश्व श्रंखला के दौरान चेल्सी से 1-0 से हुई हारे मैच के 78 वें मिनट में मैदान पर आकर क दो हफ्ते बाद, 9 अगस्त को डी सी युनाईटेड के खिलाफ मैच में एक विकल्प के रूप में बेखम ने लीग में अपनी शुरुआत की, आने वाले सप्ताह में बेखम सुपरलीगा सेमीफाइनल में फिर से डी सी युनाईटेड का सामना करते हुए 15 अगस्त को पिच पर लौट इस खेल के दौरान उनके साथ कई बातें पहली बार हुई, उनकी पहली शुरुआत, उनका पहला येल्लो कार्ड और किसी टीम में पहली बार पहले ही खेल में उस टीम के कप्तान के रूप में खेलना  उन्होंने एक फ्री किक से टीम के लिए अपना पहला गोल भी किया और खेल के दुसरे चरण में अपना पहला सहायक लैनडोन डोनोवैन के रूप में बनाया  इन गोलों ने टीम को 2-0 की जीत दिलाई और इस जीत ने 29 अगस्त को उन्हें उत्तरी अमरीकी सुपर लीग के फाइनल में पकूका के विरुद्ध ला खडा किया।

पकूका के विरुद्ध सुपरलीग के फाइनल में, बेख़म ने अपने दाए घुटने को चोटिल कर लिया, एम आर आई स्कैन से यह पता चला कि उनको मध्यवर्ती आनुशंगिक अस्थिबंध में मोच आ थी और वो 6 महीने तक खेल के मैदान से बाहर रहेंग वो उस सत्र के आखरी घरेलु मैच में खेलने के लिए वापस लौट 21 अक्टूबर को, उस सत्र के एम एल एस मैच में चिकागो फायर के हाथों 1-0 की हार के साथ गैलेक्सी प्रयोग प्रतिस्पर्धा से बहार हो गई बेखम ने एक मैच में एक सहायक के तौर पर खेला, जिसकी बदौलत उस सत्र में उन्होंने कुल; 8 मैचें खेली (5 लीग), एक गोल किया (0 लीग) और तीन सहायक बनाये (2 लीग) बेखम ने आर्सेनल के साथ 4 जनवरी 2008 से 3 सप्ताह तक अभ्यास किया और ये अभ्यास तब तक जारी रहा जब तक की वो पूर्व-सत्र अभ्यास के लिए गैलेक्सी में वापस नहीं लौट आये।

बे ख़म ने गैलेक्सी के साथ अपना पहला लीग गोल 3 अप्रैल को सैन जोस अर्थक्वेक के विरुद्ध नौवे मिनट में किया। 24 मई 2008 को, गैलेक्सी ने कन्सस सिटी विज़ार्ड्स को 3-1 से हराया, जिसकी बदौलत उन्होंने गैलेक्सी को पिछले दो सालों में उसकी पहली जीत का रिकॉर्ड बनाने में मदद किया और गैलेक्सी ने पश्चिमी सभा में प्रथम स्थान हासिल किया इस मैच में बेख़म ने एक खली दिख रहे गोल में 70 गज की दूरी से एक गोल दागा ये गोल बेख़म के करीयर का दूसरा ऐसा गोल था जो की उन्होंने मध्य रेखा से दगा था, पहला गोल उन्होंने 1996 में विम्बिलडन के खिलाफ सेलहस्ट पार्क में किया था। कुल मिलाकर, हालाकि, गैलेक्सी के लिए वो साल आशाजनक नहीं रहा और वो सत्र के अंत में खेल के शुरूआती चरणों को पार कर पाने में असफल रही उनकी टीम के मिलान से लौटने के बाद, कई एल ए प्रशंसकों ने उनको नापसंद किया और अपना गुस्सा ज़ाहिर किया क्योंकि उन्होंने सत्र के पहले आधे हिसे में नहीं खेला और उसे गंवा दिया और कई तख्तों पर "घर जाओ धोखेबाज़" और "अंशकालिक खिलाडी" जैसी बातें लिखी हुई थी।

2008 में, बेख़म को फैबियो कैपेलो की देख-रेख में देख कर यह अटकलें लगाईं जा रही थी कि वो यूरोप में शायद वापसी कर सकते हैं ताकि वो फिर से शारीरिक और मानसिक रूप से तंदरूस्त हो सके ताकि वो 2009 विश्व कप के शुरूआती मैचों को पार कर सकें 30 अक्टूबर 2008 को, ए सी मिलान ने ये घोषणा की कि बेख़म 7 जनवरी 2009 से ऋण पर उनके साथ शामिल होने जा रहे हैं।  इसके और अन्य अटकलों के बावजूद, बे ख़म ने ये बात बिलकुल साफ़ कर दी कि उनका ये कदम किसी भी तरह से एम् एल एस को छोड़ कर जाने का एक इशारा नहीं था और न ही उनका ऐसा कोई इरादा था और उन्होंने 2009 सत्र के मार्च से शुरू होने के समय गैलेक्सी में अपनी वापसी की।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories