सलाउद्दीन का जीवन परिचय

सलाउद्दीन का जीवन परिचय, सलाउद्दीन की जीवनी, Saladin Biography In Hindi, Information About Saladin. सलाउद्दीन का जन्म 1138, निधन 4 मार्च 1193 को हुआ था। बारहवीं शताब्दी का एक कुर्द मुस्लिम योद्धा था, जो समकालीन उतरी इराक का रहने वाला था। उसने उस समय यूरोप से आए ईसाई धर्मयोद्धाओं को पराजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

Saladin Jeevan Parichay Biography
Advertisement

बारहवीं सदी के अंत में उसके अभियानों के बाद ईसाई-मुस्लिम द्वंद्व में एक निर्णायक मोड़ आया और जेरुशलम के आसपास कब्जा करने आए यूरोपी ईसाईयों का सफाया हो गया। ईसाईयों को हराने के बावजूद उसकी यूरोप में छवि एक कुशल योद्धा तथा विनम्र सैनिक की तरह है। सन् १८९८ में जर्मनी के राजा विलहेल्म द्वितीय ने सलाउद्दीन की कब्र को सजाने के लिए पैसे भी दिए थे।

सलाउद्दीन की तरह अन्य कुर्द उस समय तक इस्लामी ख़िलाफ़त में अधिक महत्वपूर्ण पदों पर नहीं थे। अपने सुल्तान बनने के बाद उसने अपने पिता अय्यूब के नाम पर राजवंश भी चलाया। उसने सीरिया और मिस्र पर एक सात राज किया - साथ में हिजाज़ और इराक़ पर भी राज किया।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories