स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 मिशन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 मिशन, Clean India 2017 Mission, भारत सरकार के द्वारा देश के 500 शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean India 2017 Mission)का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी नगरपालिका ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता से संबंधित किये गये कार्यो, एवं प्रयासों के परिणामों का विशलेषण किया जायेगा, इसमें प्रदेश के सभी प्रमुख नगर निगमो के साथ एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले कुल 32 प्रमुख शहरों को शामिल किया जायेगा।

Advertisement

इसका उद्देश्य शहरी आबादी को स्वच्छता अन्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के कार्य में सहभागिता का निर्वाह करने हेतु जागरूक करना है। इसके अतिरिक्त द्वितिय चरण मे शामिल शहरों के बीच एक स्वस्थ्य स्पर्धा की भावना को जाग्रत करना भी है, जिससे इन शहरो के निवासियों में साफ-सफाई स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने की स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा जाग्रत हो। जिससे प्रेरित होकर हम अपने शहर खरगोन को और भी बेहतर स्वरूप प्रदान कर सके। यह सर्वे भविष्य में बेहतर योजना निमार्ण व विकास के मापदंड तय किये जाने के लिए प्रयोग किया जायेगा। अधिक से अधिक लोगों तक इस सर्वे की जानकारियां पहुचाने का लक्ष्य भी निकाय द्वारा तय किया गया है।

इस सर्वे के अन्तर्गत निकायों द्वारा खुले में शौच से मुक्त शहर बनाने और एकीकृत ठोस व अपशिष्ट प्रबंधन, सूचना, शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन संचार- घर से कचरा संग्रहण, झाडू लगाना, कचरा एकत्रीकरण व परिवहन कचरे का प्रसंस्करण व निपटान, पब्लिक व सामुदायिक शौचालय का प्रावधान व्यक्तिगत शौचालय आदि की प्रगति व जनता पर प्रभावों का अध्ययन करने का प्रयास किया जायेगा।

सरकार द्वारा इस संबंध में समस्त जानकारी 15 फरवरी 2017 तक जनता के समक्ष प्रस्तुत करने का लक्ष्य रखा है। इस योजनान्तर्गत शामिल समस्त 32 शहरों के लिए क्रियान्वित की जाने वाली इस प्रक्रिया की मानीटरिंग संचालनालय नगरीय प्रशासन द्वारा की जायेगी। नगरीय प्रशासन खरगोन के द्वारा जनता से इस अभियान में अपना अधिक से अधिक सहयोग एवं सहभागिता का निर्वाह करने की अपील की है।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories