दीनदयाल वनांचल सेवा योजना - मध्यप्रदेश

दीनदयाल वनांचल सेवा योजना मध्यप्रदेश, Deen Dayal Vananchal Seva Yojana, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक योजना की शुरुआत की है जिसका नाम दीनदयाल वनांचल सेवा योजना रखा गया है। इस योजना की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि कुपोषण, अशिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जितनी भी समस्याए है, उन पर सारे विभाग मिल कर काम कें, इस योनजा की शुरुआत वन विभाग में काम कर रहे, वनांचल वनकर्मियों के सहयोग और वहां रह रहे वनवासियो के स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ने के लिए किया गया है।

Advertisement

इस योजना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया की इस योजना में कुपोषण और पढ़ाई की समस्या को कम करने के लिए काम किया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा की इन समस्याओ के विकास के लिए बहुत सोचने की जरूरत है, अगर लोग इस योजना के अनुसार काम करेंगे तो इससे वहां के लोगो को बहुत अच्चा नतीजा मिलेगा।

दीनदयाल वनांचल सेवा में वन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर के अंदर आने वाले गाँवों तथा उसके अंदर रहने वाले लोगो के लिए है।

दीनदयाल वनांचल सेवा योजना के उद्देश्य:-

  • दीनदयाल वनांचल सेवा योजना का प्रमुख उद्देश्य वहां के लोगो को शिक्षित बनाना है।
  • इस योजना में स्वास्थ्य के ऊपर बहुत धयान रखना है। क्योकि वनवासियो को स्वास्थ्य के ऊपर बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • इस योजना में यह भी सोचा गया है कि वहां के लोगो को ताजा फल और सब्जी मिल सके जिससे की उनका स्वास्थ्य ठीक रहे।
  • इस योजना में वनों के विकास के बारे में सोचा गया है।

दीनदयाल वनांचल सेवा योजना के लाभ:-

  • इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के 24 हजार गाँवों को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में कुपोषण और पढ़ाई की समस्या को दूर करने के लिए काम किया जायेगा, जिससे के वहां के लोगो को बहुत लाभ होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार वहां के लोगो को फल और सब्जियों के पौधे देगी, जिससे कि वहां के लोगो को ताजा फल और सब्जियां मिल सके।
Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories