प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन 2017

प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन, Pradhan Mantri Awas Yojana Home Loan, प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन 2017 की अवधि 15 से बढाकर 20 वर्ष की गयी, केंद्र सरकार ने कैबिनेट में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के तहत लोन घटक कार्यकाल के विस्तार को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत होम लोन की अवधि जो पहले अधिकतम 15 साल थी वो अब 5 साल बढाकर 20 साल कर दी गयी है। लोन की अवधि बढ़ने का मतलब है की अब लोन लेने वालों को कम ईएमआई (EMI) देनी पड़ेगी। सरकार ने समाज के मध्यम आय वर्ग के लिए भी एक नयी लोन योजना शुरू की है।

Advertisement

मध्यम आय वर्ग के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना होम लोन 2017:-

सरकार ने प्रस्तावित क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना के तहत मध्य आय वर्ग (MIG) के लिए नयी लोन योजना के लिए 1000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

अब, समाज के मध्यम आय वर्ग वाले लोग भी PMAY-U के तहत होम लोन ले सकेंगे यदि वे प्राथमिक लोन संस्थाओं द्वारा योग्य पाए जाते हैं। आवास लोन पर मिलने वाली ब्याज सब्सिडी लाभार्थियों के लोन खाते में ही जमा कर दी जायेगी।

समाज के मध्य आय वर्ग के लिए नए PMAY लोन योजना के द्वारा एक बड़े समूह को PMAY-U का लाभ पहुंचाने में तथा साल 2022 तक इस मिशन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

हाल ही में नरेंद्र मोदी ने PMAY के तहत लोन की राशि में वृद्धि की घोषणा की है। राशि को 6 लाख से बढाकर अब 12 लाख कर दिया गया है। PMAY होम लोन सब्सिडी / ब्याज ब्याज दर 2017 जिसके बारे में 31 दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी द्वारा घोषणा की गयी थी उसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ें।

सरकार ने दो मोड के माध्यम से PMAY-U के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है, पहली pmaymis.gov.in के माध्यम से मूल्यांकन अनुप्रयोग है और दूसरा देश भर में सामान्य सेवा केन्द्रों (common service centers) के माध्यम से है।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories