सात निश्चय योजना - बिहार

सात निश्चय योजना बिहार, Saat Nischay Bihar Yojana, बिहार के मुख्यमंत्री ने विकसित बिहार के लिए सात निश्चय योजना की शुरूआत की है। इस योजना के अन्तर्गत सात निश्चय चयनित किये गए है, सभी सात निश्चयों को क्रियान्वित करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गयी है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रशांत किशोर कर रहे है।

Advertisement

सड़को को बनाने तथा ठीक करने के लिए (बजट 78,000 करोड़ रूपए):-

  • बिहार सरकार ने बिहार की सड़को की हालात सुधारने के लिए बहुत अधिक राशि लगाने के बारें में सोचा है।
  • इस योजना के अंतर्गत जितने भी गावों की सड़के है, उनको ठीक से बनाया जायेगा।
  • लोक सभा के आदेश से केंद्र सरकार ने बिहार में 1548 सड़क बनाने का आदेश दिया है।

लगातार बिजली लेन के लिए (बजट 55,600 करोड़ रूपए):-

  • इस योजना के अनुसार हर घर में बिजली और इसके साथ-साथ लगातार बिजली आने के लिए भी राशि दी है।

साथ पीने का पानी (बजट 47,000 करोड़ रूपए):-

  • इस योजना में बिहार सरकार ने अगले 5 साल में साफ पानी की पाइप लाइन बिछाने की सोचा है जिससे कि हर घर में साफ पानी पहुँच सके।

सभी घरों में शौचालय (बजट 28700 करोड़ रूपए):-

  • इसमें बिहार सरकार ने गामीण इलाको में 165 लाख और शहरी इलाको में शौचालय बनवाने के बारें सोचा है।

युवाओ के लिए नोकरी और स्किल डेवलपमेन्ट ट्रेनिंग (बजट 49800 करोड़ रूपए):-

  • इस बजट में सरकार एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बनाएगी, जिसमें वह स्टूडेंट को पढाने के लिए 4 लाख तक का लोन देगी।
  • इसमें बिहार सरकार ने 250 लाख इंस्टिट्यूट प्रोवाइड किये है जो कि 38 जिलो में खुलेगे, उसने विद्यार्थियों को कंप्यूटर लैंग्वेज और स्किल डेवलपमेन्ट की ट्रेनिंग देगी।

पढ़ाई में अच्छा करने के लिए (बजट 10,300 करोड़ रूपए):-

  • इस बजट में बिहार सरकार नर्सिंग कॉलेज से अलग 5 मेडिकल कॉलेज बनवाने का सोचा है।
  • और इसके साथ-साथ एक इंजीनियरिंग कॉलेज हर एक जिले में बनवाने के लिए कहा है।
महिलाओं की सरकारी नौकरी के लिए:-
  • इसमें महिलाओं को सरकारी नौकरी के लिए 35% आरक्षण देने का फैसला किया, जिससे कि उन्हें आसानी से सरकारी नौकरी मिल सके।
  • इस योजना का महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत बड़ा महत्त्व रहेगा।
Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories