महाशिवरात्रि आरती

महाशिवरात्रि आरती (Mahashivratri Aarti in Hindi) सावन के महीने में शंकर भगवान की पूजा की जाती है, खास तौर पर सोमवार के दिन। सावन के महीने में ही महाशिवरात्रि का पर्व भी पड़ता है, जिसे भारत में तथा विदेशो में भी बहुत धूम-धाम से मानते हैं। इस पूजा में महाशिवरात्रि आरती का विशेष महत्त्व होता है।

Mahashivratri Aarti Religious Aarti
Advertisement

"आरती"

आ गई महाशिवरात्रि, पधारों शंकर जी।
हो पधारों शंकर जी, आरती उतारें।
पार उतारों शंकर जी, हो उतारों शंकर जी॥

तुम नयन नयन में हो, मन धाम तेरा।
हे नीलकंठ है कंठ, कंठ में नाम तेरा।
हो देवो के देव, जगत में प्यारे शंकर जी॥

तुम राजमहल में, तुम ही भिखारी के घर में।
धरती पर तेरा चरण, मुकुट है अम्बर में।
संसार तुम्हारा, एक हमारे शंकर जी॥

तुम दुनिया बसाकर, भस्म रमाने वाले हो।
पापी के भी रखवाले, भोले भाले हो।
दुनिया में भी दो दिन तो, गुजरो शंकर जी॥

क्या भेंट चढ़ाये, तन मैला मन सूना।
ले लो आंसू के, गंगाजल का है नमूना।
आ करके नयन में, चरण पखारो शंकर जी॥

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories