कंगना रनौत का जीवन परिचय

कंगना रनौत का जीवन परिचय, Kangana Ranaut biography in Hindi, कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल के मंडी जिले के भाम्बला जिसे अब सूरजपुर के नाम से जाना जाता है कस्बे के एक राजपूत परिवार में हुआ था। कंगना की माँ आशा रानौत एक स्कूल टीचर और पिता एक बिजनेसमैन है। इनकी एक बड़ी बहन रंगोली और एक छोटा भाई अक्षत भी है। कंगना रनौत बचपन से बहुत जिद्दी और हर चीज के लिए बहुत रेबेल थी। कंगना रनौत को बचपन से ही फैशन के साथ बड़ा प्रयोग करती थी, जो उनके पड़ोसियों के लिए बड़ी अजीब बात थी।

Kangana Ranaut Biography
Advertisement

कंगना रनौत की शिक्षा चंडीगढ़ के डी ए वी स्कूल में हुई है और वो एक मेधावी छात्रा रही है। ऐसे में कंगना हमेशा अपने रिजल्ट के लिए बेहद उत्साहित रहती थी। कंगना के माता पिता चाहते थे, कि वो डॉक्टर बने और यही वजह थी कि कंगना भी चाहती थी कि वो डॉक्टर बने। लेकिन 12th में कंगना जब किसी विषय में पास नहीं हो पायी थी, तो उन्होंने अपने इस सपने के बारे में फिर से सोचा और अपने कैरियर में कुछ और करने की ठानी, जिसके लिए वो दिल्ली चली गयी। जब वो दिल्ली आई तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था, कि क्या करें और क्या न करें।

तभी दिल्ली की Elite Modelling Agency को उनकी Curly Hair और Lean Body काफी अच्छी लगी, जो कि बेहतर मॉडलिंग के लिए अच्छे माने जाते है। फिर इस एजेंसी ने उन्हें मॉडलिंग के लिए बुलाया गया। उस वक्त उन्हें ज्यादा कुछ समझ नहीं आया और पैसे की तंगी के कारण उस एजेंसी को ज्वाईन कर लिया। बाद में उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी और एक्टिंग सीखने के लिए अस्मिता थियेटर ग्रुप को ज्वाईन कर लिया और डाइरेक्टर अरविंद गौर के निर्देशन में एक्टिंग सीखने लगी।अपनी लगन और मेहनत के कारण वे जल्द ही एक्टिंग में परिपक्क हो गई।

कंगना रनौत एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है। ये भारत की सबसे महँगी अभिनेत्रियों में से एक है। कंगना मीडिया में सच्चे दिल और ईमानदारी से जनता के बीच में अपने विचार प्रकट करने के लिये भी जानी जाती है, भारत के सबसे प्रसिद्ध सेलिब्रिटीज में कंगना भी शामिल है। कंगना रनौत  तीन राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड और चार श्रेणियों के फिल्मफेयर अवार्ड्स भी मिल चुके हैं।

एक बार एक रोल में साथी एक्टर नहीं आया जिस कारण कंगना को अपने रोल के साथ अपने पुरुष साथी का भी रोल निभाना पड़ा था। जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्रसंशा मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल को और निखारने के लिए आशा चंद्रा ड्रामा स्कूल को ज्वाइन कर लिया।

डाइरेक्टर अनुराग बासु को कंगना का लुक बहुत पसंद था तो उन्होंने एक कागज पर कुछ लिखकर वेटर को उन्हें देने को कहा। वेटर ने वैसा ही किया। उनके पास वह पर्ची आई, उसमें अनुराग बसु का नाम और नंबर लिखा हुआ था। जिसमें Request किया गया था कि वे उन्हें कॉल करे। गुस्से से जलते हुए उन्होंने वेटर से पूछा, कौन है वो? क्यों मुझसे बात करना चाहता है? अनुराग सिचुएशन को भापते हुए सीधे उनके पास आ पहुंचे और अपना नाम और उद्देश्य बताया। तब जाकर कंगना शांत हुई और फिल्म के लिए मान गई। इस तरह उनको पहली फिल्म मिली।

2014 के बाद से रंगोली जो उनकी बहन है वो कंगना की मैनेजर है और उनके सारे प्रोग्राम और उनके पास आने वाले प्रोजेक्ट्स को हैंडल करती है।

कंगना रनौत को अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से तीन नेशनल फिल्म अवार्ड्स और चार फिल्मफेयर अवार्ड्स मिले हैं।

  • फिल्म ‘फैशन’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड
  • फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार
  • फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार
  • फिल्म गैंगस्टर के लिए बेस्ट नवागन्तुक एक्ट्रेस का अवार्ड
  • फिल्म फैशन के लिए सहायक अभिनेत्री के तौर पर फिल्मफेयर का अवार्ड
  • फिल्म ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड
  • फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ के लिए सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री फिल्मफेयर अवार्ड

कंगना रनौत की कुछ प्रमुख फिल्में :-

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, क्वीन, कृष 3, शूटआऊट ऍट वडाला, तेज़, तनु वेड्स मनु, वन्स अपॉन ए टाईम इन मुम्बई, फैशन, धाम धूम, लाइफ़ इन अ... मेट्रो, तारा रम पम, शाकालाका बूम बूम, वो लम्हे, गैंगस्टर।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories