एकता कपूर का जीवन परिचय

एकता कपूर का जीवन परिचय, Ekta Kapoor Biography in Hindi, एकता कपूर का जन्म 19 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता कपूर भारतीय फिल्म अभिनेता जीतेन्द्र कपूर और माता शोभा कपूर की बेटी है, इनके छोटे भाई का नाम तुषार कपूर है, तुषार भी एक फिल्म अभिनेता हैं। एकता कपूर एक भारतीय फिल्म एवं सीरियल निर्मात्री हैं। एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रियेटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं।

Ekta Kapoor Biography
Advertisement

एकता कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई बांबे स्काटिश स्कूल, माहिम से की है। इसके बाद कालेज की पढ़ाई उन्होंने मीठीबाई कालेज से की है। एकता कपूर ने फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में क्रमशः कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा कॉटेज में काम किया।

इसके बाद उन्होंने क्या कूल हैं हम के लिए काम किया जिसमें  एकता कपूर ने अपने भाई तुषार कपूर को ही हीरो की भूमिका में रखा। इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की वे को-प्रोड्यूसर रहीं। मिशन इंस्तांबुल और ईएमआई लेना है तो चुकाना पड़ेगा में भी काम किया।

2010 से 2014 के बीच में उन्होंने उनकी लव सेक्स और धोखा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, क्या सुपर कूल हैं हम, द डर्टी पिक्चर, एक थी डायन, शूटआउट एट वडाला, लुटेरा, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, कुकु माथुर की झंड हो गई, रागिनी एमएमएस2, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया।

एकता कपूर ने कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरील और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, एंड आफ इनोसेंस, क्या हुआ तेरा वादा, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं, जोधा अकबर, मेरी आशिकी तुमसे ही, इतना करो ना मुझे प्यार, कलश-एक विश्वास, कुमकुम भाग्य, पवित्र बंधन और ये हैं मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता हैं।

एकता कपूर द्वारा निर्मित फिल्में- द फ्लाइंग जट्ट, अजहर, ग्रेट ग्रांड मस्ती, क्या कूल हैं हम 3, एक विलेन, मैं तेरा हीरो।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories