करुण नायर का जीवन परिचय

करुण नायर का जीवन परिचय, Karun Nair Biography in Hindi, करुण नायर का जन्म ०६ दिसम्बर १९९१, जोधपुर, राजस्थान मे हुआ है। उनके पिता कलाधरन, जो एक यांत्रिक इंजीनियर हैं, उनके पुत्र के जन्म के समय जोधपुर में तैनात थे और बाद में बैंगलोर गए जहां उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में छिड़काव प्रणाली पर भी काम किया। नायर की मां प्रेमा, कोरमंगाला, बेंगलुरु के एक स्कूल में एक शिक्षक है। नायर की एक बड़ी बहन श्रुति नायर है, जो कनाडा में रहती है।

Karun Nair Biography
Advertisement

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज करुण नायर ने भारत और इंग्लैंड बीच चल रहे टेस्ट मैच में ट्रिपल सेंचुरी लगाकर लोगों को दिल जीत लिया है। नायर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी ने लाखों क्रिकेट प्रमियों को अपना मुरीद बना लिया। करुण नायर ने 303 रन बनाकर भारतीय क्रिकेटर में वीरेंदर सहवाग के बाद पहले बल्लेबाज बन गए हैं। नायर के इस कारनामे ने उनका नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज करा दिया है।

वैसे तो करुण नायर का परिचय देने की जरूरत नहीं है लेकिन अभी भी बहुत से लोग इस होनहार बल्लेबाज के बारे में बहुत कम जानकारी है। 19 फरवरी 1993 में मुंबई पिच पर इंग्लैंड के ही खिलाफ विनोद कांबली ने पहली सेंचुरी में ही दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। कांबली ने भी पहली ही पारी में 224 रन बनाए थे। विनोद कांबली से पहले 12 मार्च 1965 को दिलीप सरदेसाई ने मुंबई क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। ट्रिपल सेंचुरी लगाने पर करुण नायर को मिली पीएम मोदी से शाबासी, सहवाग ने लिखा- मजा आ गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर महान क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग ने आज युवा खिलाड़ी करूण नायर की जमकर तारीफ की जो टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गये। नायर ने नाबाद 303 रन की यादगार पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम मैच के चौथे दिन सात विकेट पर 759 रन से टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया।

मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘करूण नायर ऐतिहासिक तिहरे शतक पर बधाई। हम सभी बहुत खुश हैं और आपकी उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। ’’ सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कर्नाटक के इस बल्लेबाज की उपलब्धि की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कितना शानदार खिलाड़ी। लाजवाब पारी। तुम्हें सलाम करूण नायर ऐसा करने वाला तीसरा क्रिकेटर और पहले ही शतक को तिहरे शतक में तब्दील करने वाला पहला भारतीय बनने पर। ’’ नायर ने यह उपलब्धि अपने तीसरे ही टेस्ट और पहली सीरीज में हासिल की।

सहवाग एकमात्र अन्य भारतीय हैं जो तिहरा शतक बना सके हैं। वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के विरुद्ध मुल्तान में 309 और द. अफ्रीका के विरुद्ध चेन्नई में ही 319 रन की पारी खेली थी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो करूण, इस शानदार उपलब्धि के लिये। तुम्हारी बल्लेबाजी कविता की तरह थी। उम्मीद करता हूं कि तुम जल्द ही एक और बनाओ।’’ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर यह भी लिखा, "300 के क्लब में करूण नायर तुम्हारा स्वागत। पिछले 12 साल और आठ महीने से मैं यहां बहुत अकेला था। तुम्हें बहुत शुभकामनायें। मजा आ गया।"

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories