ज्वाला गुट्टा का जीवन परिचय

ज्वाला गुट्टा का जीवन परिचय, Jwala Gutta Biography in Hindi, ज्वाला गुट्टा जन्म 7 सितंबर 1983 को वर्धा, महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता का नाम एम क्रांति है और ये तेलुगु है और माँ  येलन गुट्टा चीन से है। जो पहली बात अपने दादा के साथ 1977 में भारत आई थी। ज्वाला गुट्टा का जन्म महाराष्ट्र में हुआ लेकिन इनकी शुरूआती पढायी लिखाई हैदराबाद में हुई और यंही से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया। हैदराबाद से ही स्टार बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल ने निजाम क्लब से खेलना शुरू किया था।

Jwala Gutta Biography
Advertisement

ज्वाला गुट्टा ने अपने कैरियर के दौरान ही अपने साथी खिलाडी चेतन आनंद को डेट करना शुरू कर दिया था। जिनसे उन्होंने बाद में 17 जुलाई 2005 को शादी भी की लेकिन कुछ सालों बाद ही यह कपल 29 जून 2011 को अलग हो और तलाक ले लिया। इस बात को मीडिया और समाचार पत्रों की बिन बात के ही जरुरत से अधिक अटेंशन मिली और लोगो ने तरह तरह की बाते इस विषय में करना शुरू कर दिया। कुछ लोगो ने तो यंहा तक भी कह दिया कि ज्वाला गुट्टा क्रिकेटर रह चुके अजहरुद्दीन को डेट कर रही है लेकिन बाद में खुद ज्वाला के मना करने पर इन अफवाहों पर रोक लगी।

मोहम्मद अजहरुद्दीन जिनके साथ इनका नाम जोड़ा गया उन्होंने भी यह कहा कि कुछ लोग जो Badminton Association of India के अंदर है। वही इस तरह की अफवाहों को जोर दे रहे है क्योंकि अजहरुद्दीन उस समय इलेक्शन में खड़े हो रहे थे। तो उनके मुताबिक इसी वजह से जो लोग उनसे जलते है। वो इस तरह की बातें मेरी इमेज को खराब करने के लिए चला रहे है।

बाद में ज्वाला गुट्टा ने भी इस बारे में इंटरव्यू देते हुए यह कहा कि "यह सही है। कि मेरा और चेतन का तलाक हो रहा है लेकिन इस से अजहरुद्दीन से कोई सम्बन्ध नहीं है। और मैंने शादी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन हम एक जोड़े की तरह रिश्ते में ग्रो नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से हमने सहमति से अलग हो जाने का फैसला लिया है।"

ज्वाला ने चूँकि बहुत कम उम्र यानि छः साल से ही खेलना शुरू कर दिया था और इनके कोच का नाम S. M. Arif है। और सबसे कम उम्र में उनकी achievement ये थी कि उन्होंने अंडर 13 का Girls Mini National Badminton Championship जो कि thrissur में आयोजित किया गया था वो जीता था। और उसके बाद सन 2000 में जब वो 17 साल की थी तो उन्होंने Junior National Badminton Championship की प्रतियोगिता जीती।

और उसी साल इन्होने डबल्स की Junior National Badminton Championship भी जीती। फिर इसी में सीनियर प्रतियोगिता को भी अपने नाम किया और इन दोनों में इनकी पार्टनर खिलाडी का नाम shruti kurien था।जिनके साथ बाद में भी इनकी जोड़ी चली जो कि 2002 से 2008 तक थी और यह समय जीत का था क्योंकि दोनों ने साथ मिलकर बहुत सी प्रतियोगिताएं को अपने नाम किया।

ज्वाला गुट्टा की कुछ उपलब्धियां :-

  • रिकॉर्ड 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता।
  • भारत की सबसे बेहतरीन डबल्स प्लेयर।
  • 2010 के वर्ष में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ज्वाला गुट्टा ने अपने पार्टनर अश्विनी पोनप्पा के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
  • साल 2011 में उन्हें 'अर्जुन पुरस्कार' से सम्मानित किया गया।
  • राष्ट्रमंडल खेल, 2014 (ग्लासगो) में स्वर्ण पदक जीता।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories