कैटरीना कैफ का जीवन परिचय

कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, Katrina Kaif Biography in Hindi, कैटरीना कैफ़ का जन्म 16 जुलाई 1984 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। उनके पिता मौहम्मद कैफ़ ब्रिटेनि करोबारी हैं जिनके पूर्वज कश्मीर से आयें थे और उनकी माँ अंग्रेज़ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता है। इनके सात भाई-बहन हैं-तीन बड़ी बहन (स्टेफ़नी, क्रिस्टीन और नताशा), तीन छोटी बहन (मेलिस्सा, सोनिया और इसाबेल) और एक बड़ा भाई जिसका नाम माइकल है। इसाबेल कैफ़ भी एक मॉडल और अभिनेत्री है। कैटरीना जब बहुत छोटी थी तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। और फिर उनके पिता US चले गए।

Katrina Kaif Biography
Advertisement

जब वे और उनके भाई और बहन बड़े हो रहे थे तब उनके पिता का उन पर कुछ भी ध्यान नही था। इसके बाद वह और उनके बहन-भाई उनकी माता के पास पली बढ़ी। उन्होंने कहा की, जब उनके पिता उनके साथ नही रहते थे तो कैटरीना उनके मित्रो को देख कर बोलती थी कि उनके मित्र कितने लकी है कि उनके पिता उनके साथ है। पर वे कभी निराश नही हुई बल्कि उनके पास जो है उसकी ख़ुशी मनाती थी। 2009 में "इंडियन एक्सप्रेस" के इंटरव्यू  में उन्होंने कहा की वे अब अपने पिता के टच में नही है।

कैटरिना ने कहा की उनकी माता सामाजिक कार्य में अपनी जिंदगी बिताएंगी। जिसके कारण उनको अनिश्चित समय के लिये बहुत से देशो में रहना पड़ा। कैटरीना के जन्म के बाद, उनका परिवार कुछ दिन चीन फिर जापान, जापान के बाद जहाज से फ्रांस, फ्रांस के बाद स्विट्जरलैंड फिर वे कुछ महीनो के लिए पर्व यूरोपियन देशो में रही फिर वहा से पोलैंड के क्राको में रही, वहा से फिर बेल्जियम गई और वहा से हवाई गई और फिर वहा से लंदन गई।

उनके कई देशो में रहने के कारण उन्होंने कई जगहों पर शिक्षा प्राप्त की है। वे भारत आने के पहले तीन वर्षो तक लंदन में रही थी। कैटरीना के मुताबिक उन्होंने अपना नाम अपने पिता के नाम कर लिया क्योंकि उन्हें लगता था की भारतीय उनकी माँ का नाम ढंग से बोल नहीं पायेंगे। फिल्म इंडस्ट्री ने कैटरीना कैफ़ के माता-पिता के बारे में कई प्रश्न उठाये है। 2011 में मुंबई मिरर, इंटरव्यू में उनके इतिहास पर दोष लगाया गया। जिसमें कहा गया कि उनके बारे में एक पहचान बनाइ गई है जिसमे वे एक सुंदर अंग्रेजी लड़की बताई है और जिसमे उनको एक कश्मीरी पिता दिए गए है जिससे उनको कटरीना काजी का नाम दिया गया पर यह नाम एक धर्मिक नाम लगता है तो इसलिए उनका नाम कटरीना कैफ़ रखा गया पर इस से कटरीना को बुरा लगा।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक ब्रिटिश भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है। उन्होंने बॉलीवुड में काम किया है। उन्होनें कुछ तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है। वे बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक है और मीडिया का मानना है की ये भारत की सबसे सुंदर अभिनेत्री है। कैटरीना जब 14 साल की थी तभी और उस समय में वो हवाई में थी तब उन्होंने एक ब्यूटी कांटेस्ट जीता और बेहद खूबसूरत होने की वजह से उन्हें कई सारे माडलिंग प्रस्ताव भी मिलने लगे और सबसे पहले उन्हें किसी ज्वेलरी कम्पनी की ओर से काम मिला और इसके बाद वो लन्दन में भी बतौर कैरियर इसे अपनाने लगी।

एक दिन एक लंदन बेस्ड फ़िल्मकार Kaizad Gustad ने उन्हें नोटिस किया और फिल्म बूम में एक रोल ऑफर किया जो एक सुपर फ्लॉप फिल्म निकली। लेकिन कैटरीना  ने इसे लेकर हार नहीं मानी क्योंकि उनके पास उस समय माडलिंग की दुनिया के दरवाजे खुले थे और उनके पास काम की कमी नहीं थी जिसकी वजह से उन्हें ऑफर मिलते रहे और वो माडलिंग में सफल थी। चूँकि कैटरीना की हिन्दी भी इतनी अच्छी नहीं थी, जिसकी वजह से  फिल्मकार उन्हें फिल्म में रोल देने से डरते थे। लेकिन बाद में कैटरीना ने Malliswari नाम की एक तेलुगु फिल्म की जिसके लिए उन्हें भारी भरकम रकम भी अदा की गयी और यह किसी भी साउथ इंडियन ऐक्ट्रेस को दिए जाने वाले वेतन से कहीं अधिक थी।

हालाँकि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के अभिनय की किसी ने तारीफ नहीं कि लेकिन फिर भी यह फिल्म सफल रही थी। उन्हें अख़बारों में और मीडिया में फिल्म के रिव्यु के दौरान "कमजोर और भावहीन अभिनय" का तमगा दिया गया। जिसके बाद कैटरीना ने सबसे पहले अपनी हिंदी ठीक करने का सोचा और हिंदी की क्लासेज लेना शुरू कर दिया। और अपनी पहली फिल्म के बारे में कैटरीना का कहना है कि "मैं उसे अपनी फिल्मो में शामिल नहीं मानती हूँ क्योंकि जिस समय मैंने उसे किया था मुझे नहीं पता था कि भारतीय दर्शक किस तरह के होते है और वो अपने पात्रों से क्या उम्मीद रखते है।"

उसके बाद कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 'सरकार' और 'मैंने प्यार क्यूँ किया'  जैसी फिल्मे की जिसके लिए उन्हें Stardust Award भी दिया गया उसके बाद कैटरीना ने कई सारी सफल असफल फिल्मे की और उनके अभिनय की तारीफ की गयी क्योंकि उन्होंने अपनी हिन्दी को भी अब बेहतर कर लिया था। उनकी एक फिल्म के लिए उन्हें सराहा भी गया नमस्ते लंदन  के लिए जिसके लिए कहा गया कि ये ऐसी फिल्म है जिसमे लगता है कि उनका पात्र पर कोई अधिकार है।

कैटरीना की निजी जिन्दगी हमेशा मीडिया के लिए एक गॉसिप का विषय रही है लेकिन फिर भी कैटरीना मानती है कि उनकी निजी जिन्दगी जो है वो शादी से पहले ऐसी है कि मैं उसकी गरिमा बनाये रखना चाहती हूँ और इसी वजह से मैं अपनी निजी जिन्दगी को अपने काम से अलग देखती हूँ। कैटरीना का नाम सलमान के साथ भी जोड़ा गया था और इस बारे में कैटरीना  द्वारा 2010 में सलमान से ब्रेकअप हो जाने के बाद खुलकर कहा गया कि यह उनका पहला सीरियस अफेयर था। लेकिन इसके बाद भी सलमान और वो काफी अच्छे दोस्त है यह कैटरीना की तरह से कहा गया और सलमान के बारे में वो इस तरह से अपनी राय को रखती है कि "वो हमेशा मेरे अच्छे दोस्त और गाइड की तरह रहे है और मेरे कैरियर में उनका अहम् योगदान है और उनकी हर सलाह मेरे लिए बहुत मायने रखती है और उनका मेरी जिन्दगी के ऊपर बहुत गहरा प्रभाव है।"

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का भारत में खुद का कोई घर नहीं है क्योंकि उन्होंने लन्दन में अपने लिए प्रोपर्टी बनाई है और साथ ही वो अपने परिवार के साथ बेहद जुड़ाव रखती है और चूँकि उनकी माँ एक ईसाई है और पिता मुसलमान जिसकी वजह से वो हर तरह के धर्म के बारे में समान विचार रखती है और उन्हें मंदिर, चर्च या मस्जिद या अन्य किसी भी धार्मिक स्थल पर जाते हुए देखा गया है। वो ऐसा तब भी करती है जब वो अपनी किसी भी फिल्म के रिलीज़ होने से पहले दुआ करने जाती है।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories