टाइगर वुड्स का जीवन परिचय

टाइगर वुड्स का जीवन परिचय, Tiger Woods Biography in Hindi, एल्ड्रिक टोंट "टाइगर वुड्स " जन्म 30 दिसम्बर 1975  अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं जिनकी आज तक की उपलब्धियां उन्हें अब तक का सर्वाधिक सफल गोल्फ खिलाड़ी बनाती हैं। वे पूर्व विश्व नंबर 1 तथा दुनिया के सर्वोच्च भुगतान-शुदा पेशेवर खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक अनुमान के अनुसार 2010 में जीतों तथा विज्ञापनों से $9.05 करोड़ अर्जित किये हैं।

Tiger Woods Jeevan Parichay Biography
Advertisement

वुड्स ने 14 प्रमुख पेशेवर गोल्फ प्रतियोगिताएं जीती हैं, किसी पुरुष खिलाड़ी की दूसरी सर्वोच्च उपलब्धि हैं (जैक निकलॉस 18 जीतों के साथ उनसे आगे हैं) और 71 पीजीए (PGA) टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनके खाते में किसी भी अन्य सक्रिय गोल्फ खिलाड़ी की तुलना में अधिक कॅरियर मेजर जीतें तथा कॅरियर पीजीए टूर जीतें हैं। वे कॅरियर ग्रैंड स्लैम प्राप्त करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी तथा 50 टूर प्रतियोगिताएं जीतने वाले सबसे युवा और सबसे तेज खिलाड़ी हैं। इसके अतिरिक्त, वुड्स केवल जैक निकलॉस के बाद दूसरे गोल्फ खिलाड़ी हैं जिसने कॅरियर ग्रैंड स्लैम तीन बार हासिल किया है। वुड्स ने 16 विश्व गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं और उनके 1999 में शुरू होने के बाद पहले 11 वर्षों में प्रत्येक वर्ष उनमें से एक प्रतियोगिता जीती थी।

विश्व रैंकिंग में नंबर एक के स्थान को वुड्स ने सर्वाधिक लगातार सप्ताहों तक तथा सर्वाधिक कुल सप्ताहों तक अपने पास रखा है। उन्हें रिकॉर्ड दस बार पीजीए (PGA) प्लेयर ऑफ द इयर पुरस्कार दिया गया है,  न्यूनतम समायोजित स्कोरिंग औसत के लिए रिकॉर्ड आठ बार बायरन नेल्सन पुरस्कार तथा नौ अलग-अलग सत्रों में धन अर्जित करने वालों की सूची में वे सबसे ऊपर हैं। 11 दिसम्बर 2009 को, वुड्स ने अपनी बेवफाई स्वीकार करने के बाद घोषणा की कि वे आपनी शादी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पेशेवर गोल्फ से अनिश्चितकालीन अवकाश लेंगे एक दर्जन से अधिक महिलाओं द्वारा दुनिया भर के मीडिया स्रोतों के माध्यम से उनकी कई बेवफाइयां उजागर की हैं। 20 सप्ताह के अवकाश के बाद  वुड्स 8 अप्रैल 2010 को 2010 मास्टर्स के लिए प्रतियोगिता में लौट आए। जुलाई 2010 में फोर्ब्स ने वुड्स को दुनिया का सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया, उनके अनुसार उनकी आय 10.5 करोड़ डॉलर थी और स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के अनुसार 9.05 करोड़ डॉलर थी। 31 अक्टूबर 2010 को, वुड्स ने अपनी नंबर 1 रैंकिंग ली वेस्टवुड के हाथों गवां दी।

वुड्स का जन्म अर्ल (1932-2006) और कुल्टिडा (टिडा) वुड्स (जन्म 1944) के यहां साइप्रस, कैलीफोर्निया में हुआ था। वे अपने माता-पिता की शादी से एकमात्र संतान हैं, लेकिन उनके दो सौतेले भाई हैं, अर्ल जूनियर (जन्म 1955) तथा केविन (जन्म 1957) और अर्ल वुड्स और उनकी पहली पत्नी, बारबरा वुड्स ग्रे से एक सौतेली बहन है। एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल और वियतनाम युद्ध के योद्धा, अर्ल, अफ्रीकी अमेरिकी, चीनी और मूल अमेरिकी वंशों का मिश्रण थे। कुल्टिडा (नी पुंसावाद) मूलतः थाईलैंड से, थाई, चीनी और डच वंशों का मिश्रण हैं। इस से वुड्स स्वयं अर्द्ध एशियाई (एक-चौथाई चीनी, एक-चौथाई थाई), एक-चौथाई अफ्रीकी-अमेरिकी, आठवां भाग मूल अमेरिकी तथा आठवां भाग डच हैं।  वे अपने नस्लीय संघटन के लिए "कैबिलिनेशियन" शब्द का उपयोग करते हैं, (कॉ केशियन, ब्लै क, (अमेरिकी) इं डियन और एशियन की आरंभिक ध्वनियों का संक्षिप्त रूप) 

बचपन से ही उनका पालन एक बौद्ध के रूप में हुआ था और इस धर्म का उन्होंने अपने बचपन से वयस्क कॅरियर तक सक्रिय रूप से अनुसरण किया।  उन्होंने अपने भटकाव और बेवफाई के लिए बौद्ध धर्म के मार्ग से विच्युत हो जाने को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि "बौद्ध धर्म मुझे हर आवेग का अनुसरण करने से रोकता है और संयम सिखाता है। जाहिर है मुझे जो सिखाया गया था मैं उससे भटक गया था।" जन्म के समय, वुड्स का प्रथम नाम 'एल्ड्रिक' और मध्य नाम 'टोंट' रखा गया था। उनका मध्य नाम, टोंट (थाई: ต้น), एक पारंपरिक थाई नाम है।  उन्हें अपना उपनाम अपने पिता के एक वियतनामी सिपाही मित्र वुओंग डैंग फोंग से मिला था, जिनको भी वुड्स के पिता ने टाइगर उपनाम दिया था। उन्हें आम तौर पर उस नाम से जाना जाने लगा और जिस समय उन्होंने जूनियर और शौकिया गोल्फ में राष्ट्रीय शोहरत हासिल की थी उन्हें बस 'टाइगर वुड्स' के रूप में ही जाना जाता था।

वुड्स ऑरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया में बड़े हुए वे एक विलक्षण प्रतिभावान बालक थे जिनका, उनके खिलाड़ी पिता अर्ल, जो एक अच्छे स्तरीय शौकिया गोल्फ खिलाड़ी तथा कन्सास स्टेट विश्वविद्यालय में नीग्रो कॉलेज के सबसे पुराने बेसबॉल खिलाड़ियों में से एक थे, ने दो वर्ष से कम की आयु में गोल्फ से परिचय करवा दिया था। 1978 में, टाइगर ने एक टेलीविजन कार्यक्रम द माइक डगलस शो में हास्य अभिनेता बॉब होप के विरुद्ध पट किया था। सात वर्ष का होने से पहले, टाइगर ने साइप्रस, कैलीफोर्निया में नेवी गोल्फ कोर्स पर आयोजित ड्राइव, पिच और पट प्रतियोगिता के 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रवेश किया और जीते  तीन साल की उम्र में, उन्होंने साइप्रस नेवी कोर्स के ऊपर से एक 48 ओवर नौ होल शॉट लागाया था और पांच वर्ष की उम्र में वे गोल्फ डाइजेस्ट तथा एबीसी (ABC) के दैट'स इन्क्रेडिबल में प्रस्तुत हुए थे।  1984 में आठ वर्ष की आयु में उन्होंने, जूनियर वर्ल्ड गोल्फ चैंपियनशिप में अपलब्ध सबसे कम आयुवर्ग, 9-10 की लड़कों की प्रतियोगिता जीत ल  सबसे पहले उन्होंने आठ साल की उम्र में 80 का स्कोर पार किया था। 1988 से 1991 तक लगातार चार जीतों सहित उन्होंने छः बार जूनियर विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

वुड्स के पिता ने लिखा था कि जब टाइगर ने 11 वर्ष की आयु में उन्हें पहली बार हराया था, जबकि उन्होंने पूरी कोशिश की थी। इसके बाद जब भी उनका मुकाबला हुआ अर्ल हमेशा टाइगर से हारे थे।  वुड्स की पहली बड़ी राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता 1989 की बिग I थी जब वे 13 साल के थे। अंतिम राउंड में वुड्स का मुकाबला उस समय अपेक्षाकृत रूप से अनजान पेशेवर जॉन डैली के साथ था; प्रतियोगिता का प्रारूप ऐसा था कि पात्रता पाने वाले जूनियरों के प्रत्येक ग्रुप में एक पेशेवर को रखा गया था। डैली ने चार में से तीन होल बर्डी करके वुड्स को एक स्ट्रोक से हराया था।  उनकी जैक निकलॉस के साथ पहली मुलाकात लॉस एंजिल्स के बेल-एयर काउंटी क्लब में हुई थी जहां जैक क्लब के सदस्यों को प्रशिक्षण दे रहे थे। वुड्स भी प्रदर्शन का हिस्सा थे और उन्होंने निक्लॉस तथा भीड़ को अपने कौशल और संभावना से प्रभावित किया।

जब वुड्स अनाहीम के वेस्टर्न हाई स्कूल में पढ़ रहे थे, 1991 में वे सबसे छोटी उम्र में अमेरिकी जूनियर अमेच्योर चैंपियन बने, उन्हें लगातार दूसरे साल दक्षिण कैलिफोर्निया अमेच्योर प्लेयर ऑफ द इयर घोषित किया गया 1992 में, उन्होंने इपने अमेरिकी जूनियर अमेच्योर चैम्पियनशिप में अपने खिताब का बचाव किया और पहले बहुल विजेता बने, पहली पीजीए (PGA) टूर प्रतियोगिता और निसान लॉस एंजिल्स ओपन में भाग लिया तथा इन्हें गोल्फ डाइजेस्ट प्लेयर ऑफ द इयर, गोल्फ वर्ल्ड प्लोयर ऑफ द इयर और गोल्फवीक अमेच्योर ऑफ द इयर नामित किया गया।

अगले वर्ष, वुड्स ने लगातार अपनी तीसरी अमेरिकी जूनियर अमेच्योर चैम्पियनशिप जीती और इस प्रतियोगिता को एकाधिक बार जीतने वाले पहले और सबसे छोटे बने रहे।   1994 में, वे सबसे कम उम्र में अमेरिकी अमेच्योर चैम्पियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने, यह रिकॉर्ड 2008 तक उनके पास रहा, जब डैनी ली ने यह रिकॉर्ड तोड़ा था। वुड्स फ्लोरिडा में टीपीसी, सॉग्रास पर जीते वे 1994 में आइजनहॉवर ट्रॉफी वर्ल्ड गोल्फ टीम चैंपियनशिप जीतने वाली टीम तथा 1995 में वॉकर कप हारने वाली टीम के सदस्य थे। वुड्स ने 1994 में पश्चिमी हाई स्कूल से 18 साल की उम्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और उन्हें स्नातक कक्षा में "सफलता की सर्वाधिक संभावना" वाला घोषित क्या गया। वे कोच डॉन क्रॉसबी के अधीन अपने हाई स्कूल की गोल्फ टीम के सितारे रहे थे।

कॉलेज गोल्फ की क्षमताशाली हस्तियों द्वारा उन्हें भर्ती करने के भारी प्रयास हुए और उन्होंने 1994 की एनसीएए (NCAA) डिवीजन चैंपियन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को चुना। उन्होंने एक गोल्फ छात्रवृत्ति प्राप्त की और 1994 के पतझड़ में स्टैनफोर्ड में दाखिला लिया। उन्होंने सितंबर में अपनी पहली महाविद्यालयी प्रतियोगिता, 40वीं वार्षिक विलियम एच टकर आमंत्रण जीती  यहां उन्होंने मुख्य विषय अर्थशास्त्र लिया और उनके कॉलेज टीम के साथी नोटा बेगे III ने उन्हें उर्केल उपनाम दिया।  1995 में, उन्होंने रोड्स द्वीप में न्यूपोर्ट कंट्री क्लब पर अपने अमेरिकी अमेच्योर खिताब का बचाव किया और उन्हें वर्ष का पैक-10 खिलाड़ी, एनसीएए (NCAA) फर्स्ट टीम ऑल अमेरिकन तथा स्टैनफोर्ड का मेल फ्रेशमैन ऑफ द इयर (पुरस्कार जिसमें सभी खेलों को शामिल किया जाता है।) चुना गया।  1995 में उन्होंने अपने पहले प्रमुख पीजीए टूर, मास्टर्स टूर्नामेंट में भाग लिया और संयुक्त रूप से 41 पर रहने वाले वे अकेले शौकिया खिलाड़ी थे। 1996 में 20 साल की उम्र में, ओरेगॉन में पंपकिन रिज गोल्फ क्लब पर जीत कर वे लगातार तीन बार अमेरिकी अमेच्योर खिताब जीतने वाले पहले गोल्फर बन गए  और एनसीएए (NCAA) व्यक्तिगत गोल्फ चैंपियनशिप जीत हासिल की।  अग्रणी शौकिया के रूप में ओपन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतते हुए उन्होंने संयुक्त रूप से 281 के कुल स्कोर का शौकिया का रिकॉर्ड बनाया  उन्होंने दो साल के बाद कॉलेज छोड़ दिया और पेशेवर बन गए।

अगस्त 1996 में "हैलो वर्ल्ड" की घोषणा के साथ टाइगर वुड्स पेशेवर गोल्फर बन गए और नाइकी इंक के साथ $4 करोड़ का तथा टाइटलिस्ट के साथ $2 करोड़ मे विज्ञापन अनुबंध किए।  ये विज्ञापन अनुबंध गोल्फ के इतिहास में उस समय तक के उच्चतम थे। उन्होंने पेशेवर गोल्फ का अपना पहला राउंड ग्रेटर मिलवॉकी ओपन में खेला और संयुक्त रूप से साठवें स्थान पर रहे, लेकिन अगले तीन महीनों में दो प्रतियोगिताएं जीत कर उन्होंने टूर चैंपियनशिप के लिए पात्रता प्राप्त करली   अपने प्रयासों के लिए, वुड्स को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा 1996 स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर तथा पीजीए (PGA) टूर रुकी ऑफ द इयर नामित किया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट के अंतिम राउंड के दौरान, स्टैनफोर्ड में अपने कॉलेज के दिनों की कड़ी के रूप में तथा उनकी मान्यता कि यह रंग आक्रामकता और मुखरता का प्रतीक था, के अनुरूप लाल रंग की शर्ट पहनने की परंपरा आरंभ की।

अगले अप्रैल में वुड्स नें अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट, द मास्टर्स 18 अंडर पार के रिकॉर्ड स्कोर के साथ, 12 स्ट्रोक के रिकॉर्ड मार्जिन से जीतकर सबसे छोटे मास्टर्स विजेता तथा ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी तथा पहले एशियाई-अमेरिकी बन गए।  उन्होंने कुल 20 मास्टर्स रिकॉर्ड स्थापित किए तथा छह अन्य में संयुक्त स्थान पर रह उन्होंने उस वर्ष तीन और पीजीए (PGA) टूर प्रतियोगिताएं जीतीं और 15 जून 1997 को, एक पेशेवर के रूप में अपने मात्र 42वें सप्ताह में ही आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग में नम्बर एक पर जा पहुंचे थे, यह विश्व नं.1 तक की सबसे तेज छलांग थी। उन्हें पीजीए (PGA) प्लेयर ऑफ द इयर नामित किया गय, उनके रुकी सत्र के बाद इस पुरस्कार को जीतने वाले वे पहले गोल्फर थे।

जबकि वुड्स की आशाएं बुलंदी पर थी, 1997 के उत्तरार्द्ध में उनकी फॉर्म फीकी पड़ गई थी और 1998 में भी वे मात्र एक पीजीए (PGA) टूर प्रतियोगिता जीत पाए थे। अपनी इस "गिरावट" और जो अस्थिर फॉर्म दिखाई दी थी, उसके लिए उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया कि वे अपने कोच बुच हार्मन के साथ हाथ घुमाने की प्रक्रिया में व्यापक परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी कि भविष्य में वे बेहतर करेंगे। जून 1999 में, वुड्स ने मेमोरियल टूर्नामेंट जीता, यह वो जीत थी जिसके साथ पुरुष गोल्फ के इतिहास में निरंतर प्रभुत्व के महानतम युग की शुरुआत हुई उन्होंने अपना 1999 का अभियान - पीजीए (PGA) चैंपियनशिप सहित - पिछली चार शुरुआतों को जीतकर पूर्ण किया और आठ जीतों के साथ सत्र का समापन किया, एक ऐसी उपलब्धि जो 1974 के बाद से हासिल नहीं की गई थी।  उन्हें तीन वर्ष में दूसरी बार पीजीए (PGA) टूर प्लेयर ऑफ द इयर तथा एसोसिएटेड प्रेस मेल एथलीट ऑफ द इयर चुना गया।

वुड्स ने निरंतर पांचवीं जीत के साथ 2000 शुरू किया और लगातार तीन प्रमुख प्रतियोगिताएं, नौ पीजीए (PGA) टूर प्रतियोगिताएं और 27 स्थापित या संयुक्त रिकॉर्ड के साथ एक रिकॉर्ड स्थापित करने वाले सत्र का आरंभ किया। उन्होंने आगे जाकर एटीएंडटी पेबल बीच नोशनल प्रो-एम पर लगातार छठी जीत पर कब्जा करके एक यादगार वापसी क सात स्ट्रोक से पिछड़ने और सात होल का खेल शेष रहने पर, उन्होंने ईगल-बर्डी-पार-बर्डी 64 पर समाप्त किया और दो-स्ट्रोक से जीत हासिल क उनकी छह लगातार जीतें 1948 में बेन होगन के बाद से सर्वाधिक थीं और बायरन नेल्सन रिकॉर्ड सगातार ग्यारह जीतों से मात्र पांच पीछे थीं। 2000 अमेरिकी ओपन में, किसी प्रमुख प्रतियोगिता में एक जीत के अधिकतम अंतर के ओल्ड टॉम मॉरिस के रिकॉर्ड, जो 1862 से चला आ रहा था, सहित उन्होंने अपनी 15-शॉट वाली जीत के साथ, कुल नौ अमेरिकी रिकॉर्ड तोड़े या बराबर किए और टूर कॅरियर में धन कमाने वालों की सूची में सबसे आगे हो गए। अंतिम राउंड में जाते समय वे 10 स्ट्रोक से आगे चल रहे थे, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने इसे गोल्फ इतिहास का महानतम प्रदर्शन बताया था।  सेंट एंड्रयूज़ में 2000 ओपन चैंपियनशिप, जिसे उन्होंने आठ स्ट्रोक से जीता, में उन्होंने किसी भी प्रमुख प्रतियोगिता के न्यूनतम स्कोर पार से (-19) स्थापित किया था और सभी चारों प्रमुख प्रतियोगिताओं में उस रिकॉर्ड का कम से कम एक हिस्सा आज भी उनके पास है। 24 की आयु में, वे कॅरियर ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाले सबसे युवा गोल्फर बन गए।

हालांकि, जब वलहैला गोल्फ क्लब पर रविवार को बॉब मे वुड्स को कांटे की टक्कर दे रहा था, तो 2000 पीजीए (PGA) चैंपियनशिप में वुड्स की प्रमुख प्रतियोगिताओं में सफलता की लहर को खतरा उत्पन्न हो गया था। वुड्स ने रेगुलेशन के अंतिम बारह होल सात अंडर पार खेले और अंतिम तीन में पहले होल पर बर्डी तथा अगले दो को पार खेल कर जीत लिया। इस प्रकार उन्होंने एक ही सत्र में तीन प्रमुख पेशेवर प्रतियोगिताएं जीतने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी बेन हॉगन (1953) की बराबरी कर ल तीन हफ्ते बाद, बेल कैनेडियन ओपन में अपने टूर की तीसरी सीधी शुरुआत को जीत कर, वे एक वर्ष में गोल्फ के तीन ताज (अमेरिकन, ब्रिटिश और ऐनेडियन ओपन) जीतने वाले 1971 में ली ट्रेविनो के बाद दूसरे गोल्फर बन गए। 2000 में जिन बीस प्रतियोगिताओं में उन्होंने प्रवेश किया था उनमें से चौदह में वे प्रथम तीन स्थानों पर रहे थे। उनके समायोजित स्कोरिंग औसत 67.79 और वास्तविक स्कोरिंग औसत 68.17 1999 के अपने ही रिकॉर्ड 68.43 और 1945 के बायरन नेल्सन के औसत 68.33 को परास्त करते हुए, पीजीए टूर के इतिहास में सबसे कम थे। उन्हें 2000 का स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर नामित किया गया और वे इस सम्मान से सम्मानित होने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं।  वुड्स के पेशेवर बनने के मात्र चार वर्ष बाद ही गोल्फ डाइजेस्ट पत्रिका ने उन्हें सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ गोल्फरों की सूची में बारहवां स्थान दिया।

अगले सत्र में, वुड्स का प्रभुत्व जारी रह अपनी 2001 मास्टर्स टूर्नामेंट की जीत ग्रैंड स्लैम के आधुनिक युग में एक मात्र ऐसे अवसर के रूप में अंकित हो गई जब चारों प्रमुख चैंपियनशिप के खिताब किसी एक ही खिलाड़ी के पास रहे हों, इस कारनामे को अब "टाइगर स्लैम" के नाम से जाना जाता है।  यह एक वास्तविक ग्रैंड स्लैम के रूप में नहीं देखा जाता है, तथापि, क्योंकि इसे एक कैलेंडर वर्ष में हासिल नहीं किया गया था। हैरानी की बात है, वे इस वर्ष की शेष तीन बड़ी प्रतियोगिताओं का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अधिकतर पीजीए टूर जीतते हुए सात जीतों के साथ सत्र समाप्त किया। 2002 में, उन्होंने जबर्दस्त शुरूआत की और निक फाल्डो (1989-90) तथा जैक निक्लॉस (1965-66) की बराबरी करली क्योंकि उनसे पहले लगातार मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने वाले वे दो ही व्यक्ति थे।

दो महीने बाद, अमेरिकी ओपन में वुड्स अंडर पार वाले अकेले खिलाड़ी थे और 2000 में जिस कॅरियर ग्रैंडस्लैम से वे वंचित रह गए थे उसकी चर्चाओं को पुनर्जीवित किया।  ओपन चैंपियनशिप में सब की नजरें वुड्स पर टिकी थीं, लेकिन उनके तीसरे राउंड के 81 के स्कोर ने म्यूरफील्ड पर उस भयानक मौसम में उनकी ग्रैंडस्लैम की आशाओं का अंत कर दिया  पीजीए चैम्पियनशिप में उन्होंने लगभग 2000 के एक साल में तीन मेजर जीतने के कारनामे को दोहराया लेकिन तेरहवें और चौदहवें होल पर की गई बोगीज ने उनसे एक स्ट्रोक से चैंपियनशिप छीन ली  फिर भी, उन्होंने इनामी खिताब, वैरडोन ट्रॉफी और वर्ष के खिलाड़ी का सम्मान लगातार चौथे वर्ष भी प्राप्त किया।

वुड्स के कॅरियर के अगले चरण ने उन्हें दौरे पर शीर्ष प्रतियोगियों के बीच ही पाया, लेकिन उनके दबदबे की धार खो गई थी। उन्होंने 2003 या 2004 में कोई मेजर नहीं जीता और पीजीए टूर में अर्जित धन की दृष्टि से 2003 में दूसरे और 2004 में चौथे स्थान पर लुढ़क गए। सितम्बर 2004 में, ड्यूश बैंक चैम्पियनशिप में उनका रिकॉर्ड 264 सप्ताह तक विश्व में शीर्ष रैंकिंग पर रहने का क्रम टूट गया, जब विजयसिंह ने चैंपियनशिप जीत कर वुड्स से आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग छीन ली। वुड्स के खेल में आई गिरावट पर हैरान कमेंटेटर इसके लिए उनके स्विंग कोच बुच हर्मन के साथ मतभेद से लेकर उनकी शादी तक के स्पष्टीकरण दे रहे थे। ठीक उसी समय में उन्होंने यह जानकारी दी कि शल्यक्रिया द्वारा मरम्मत किए गए बाएं घुटने पर 1998-2003 के दौरान परिवर्तित स्विंग के कारण पड़ने वाले गंभीर दबाव के कारण हुई टूट-फूट को कम करने की उम्मीद में वे अपनी स्विंग में परिवर्तन पर फिर से काम कर रहे थे।  दोबारा, उन्हें आशा थी कि एक बार समायोजन पूरे हो जाएं, वे वापस अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आएंग वुड्स ने हर्मन को छोड़ने के बाद कोच बदल लिया और हैंक हैनी के साथ काम करना शुरू कर दिया।

2005 के सीजन में वुड्‌स जल्द ही अपनी जीत की लय में लौट आए उन्होंने जनवरी में ब्यूक आमंत्रण प्रतियोगिता जीती और मार्च में उन्होंने फिल माइकेल्सन को पराजित कर डोरल में फोर्ड चैम्पियनशिप पर कब्जा किया और अस्थायी तौर पर आधिकारिक विश्व गोल्फ रैंकिंग में पहले स्थान पर लौट आए (दो सप्ताह बाद एक बार फिर सिंह ने उनका स्थान ले लिया)  अप्रैल में, उन्होंने अंततः 2005 मास्टर्स प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी बड़ी जीत का सूखा दूर किया, जिसने उन्हें विश्व रैंकिंग में फिर से प्रथम स्थान पर काबिज कर दिय सिंह और वुड्‌स #1 स्थान को लेकर अगले दो महीनों तक कई बार आमने-सामने रहे, लेकिन जुलाई के पहले सप्ताह तक वुड्‌स फिर से शीर्ष स्थान पर काबिज हो गए, जब उन्होंने अपने कैरियर में 10वीं बड़ी जीत के रूप में 2005 की ओपन चैम्पियनशिप जीत ल उन्होंने 2005 में पीजीए टूर पर छह औपचारिक इनामी प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की और इसके साथ ही धन अर्जित करने वालों की सूची में वे अपने कॅरियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंच गए। उनकी 2005 की जीत में विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप की दो विजय भी शामिल हैं।

वुड्‌स के लिए, वर्ष 2006 उल्लेखनीय रूप से 2005 से अलग रह जबकि उन्होंने धमाकेदार ढंग से जीत की शुरूआत की थी (साल के शुरू में उन्होंने पहले दो पीजीए टूर्नामेंट जीते) और अप्रैल में अपने पांचवें मास्टर्स चैम्पियनच्चिप के लिए जीत की तलाश में थे, उन्होंने अपना खिताब बचाए रखने के लिए कभी भी गलत तरीका नहीं अपनाया, फिल माइकेल्सन को ग्रीन जैकेट पर दावा करने की अनुमति दे दी। 3 मई 2006 को वुड्स के पिता, संरक्षक और प्रेरणा, अर्ल, का लंबे समय तक प्रोस्टेट के कैंसर साथ संघर्ष करने के बाद 74 साल की उम्र में निधन हो गया।  वुड्स ने अपने परिवार के साथ रहने के लिए पीजीए टूर से नौ सप्ताह के अंतराल के लिए अवकाश ले लिया। जब वे 2006 में यूएस ओपन के लिए लौटे तो जंग लगी हुई साइ दिखाई दे रही थी- विंग्ड फुट पर उनका कट खाली गया, यह पहला मौका था जब एक पेशेवर के रूप में किसी मेजर में उनका कट खाली गया हो, इस प्रकार मेजर में लगातार 39 कट के रिकॉर्ड का सिलसिला थम गया। फिर भी, पश्चिमी ओपन में दूसरे स्थान के लिए टाई के तीन हफ्ते बाद वे होइलेक में ओपन चैंपियनशिप खिताब का बचाव करने के लिए तैयार दिखाई दिए।

2006 की ओपन चैंपियनशिप में, वुड्‌स ने केवल लोहे की लम्बी टी का इस्तेमाल किया (उन्होंने पूरे सप्ताह में केवल एक बार चालक को आघात पहुंचाया--पहले चक्र के 16वें होल में), पूरे सप्ताह में उन्होंने मात्र चार सुपथों की चूक की (92 प्रतिशत समय सुपथ को आघात पहुंचाया) और सेंट एन्ड्रू में 2000 में स्थापित मुख्य चैंपियनशिप के 19 के अपने रिकार्ड के मुकाबले 18 अंक अर्जित किये तथा (तीन ईगल, 19 बर्डीज तथा 43 पार और सात बोगीज) मात्र एक की कमी रह विजयश्री का क्षण वुड्‌स के लिए बहुत ही भावुकतापूर्ण था, उन्होंने अपना खेल अपने पिताश्री की स्मृति को समर्पित किया। चार सप्ताह के बाद 2006 की पीजीए चैंपियनशिप में, वुड्‌स ने पुनः वर्चस्व विजय हासिल की, जिसमें उन्होंने गिनेचुने श्रेष्ठ खिलाड़ियों से बराबरी करने का प्रयास करते हुए केवल तीन बोगीज बनाई टूर्नामेंट के अंत में 18-अंडर पार रह कर उन्होंने 2000 से बॉब मूर के साथ चल रहे साझा पार रिकॉर्ड की बराबरी की  अगस्त 2006 में, ब्यूइक ओपन में उन्होंने अपना 50वां पेशेवर टूर्नामेंट जीता-30 वर्ष 7 महीने की आयु में ऐसा करने वाले वे सबसे छोटी उम्र के गोल्फर बन गए।  उन्होंने लगातार छः पीजीए टूर प्रतियोगिताएं जीत कर वर्ष का समापन किया और पीजीए टूप द्वारा प्रदत्त तीन सर्वाधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार (जैक निक्लॉस, आर्नोल्ड पामर और बायरन नेल्सन पुरस्कार) उसी वर्ष में रिकॉर्ड सातवीं बार जीते।

अपने पहले 11 सत्र की समाप्ति पर, वुड्स 54 जीतों और 12 मेजर जीतों के साथ प्रथम 11 सत्रों में 51 जीतों के सर्वकालीन रिकॉर्ड (बायरन नेल्सन द्वारा स्थापित) और कुल 11 मेजर के रिकॉर्ड (जैक निक्लॉस द्वारा स्थापित) से आगे निकल गए थे। उन्हें रिकॉर्ड चौथी बार एसोसिएटेड प्रेस मेल एथलीट ऑफ द इयर नामित किया गया। वुड्स और टेनिस स्टार रोजर फेडरर जिनका एक साझा प्रायोजक है, की मुलाकात पहली बार 2006 यूएस ओपन टेनिस के फाइनल में हुई थी। तब से उन्होंने एक दूसरे की प्रतियोगिताओं में भाग लिया और एक दूसरे की प्रतिभा की सराहना की है। वुड्स के लिए ब्यूइक आमंत्रण को लगातार तीसरी बार दो स्ट्रोक से जीत कर वुड्स ने 2007 शुरू किया, यह पीजीए टूर पर उनकी लगातार सातवीं जीत थी।  इस जीत के साथ उन्होंने पांचवीं बार अपने सत्र की पहली प्रतियोगिता जीती थी। इस जीत के साथ, वे पीजीए टूर पर कम से कम पांच बार तीन भिन्न प्रतियोगिताएं जीतने वाले तीसरे (जैक निक्लॉस औक सैम स्नीड के बाद) गोल्फर बन गए (उनकी दो अन्य प्रतियोगिताएं डब्लूजीसी-ब्रिजस्टोन आमंत्रण और डब्लूजीसी-सीए चैंपियनशिप थी)  उन्होंने वर्ष की अपनी दूसरी जीत डब्लूजीसी-सीए चैंपियनशिप में हासिल की जो इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरी और कुल छठी बार थी। इस जीत के साथ, वे पांच भिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार तीन बार विजय पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

2007 के मास्टर्स टूर्नार्मेंट में एक महत्वपूर्ण खेल के अंतिम दिन वुड्स अपने कॅरियर में तेरहवीं बारफाइनल ग्रुप में पहुंचे, लेकिन पिछली बारह बार की तरह वे विजय प्राप्त नहीं कर पाए, अगले दो स्ट्रोक में टाई करके वे जैक जॉनसन से पिछड़ गए। वुड्स ने अपने 24वें भिन्न पीजीए टूर टूर्नामेंट के रूप में सत्र की तीसरी जीत वाचोविया चैम्पियनशिप में दो स्ट्रोक से अर्जित की  अपने 12 साल के कॅरियर में उन्होंने एक सीजन में कम से कम तीन जीतें नौ बार हासिल की हैं। अमेरिकी ओपन में, वे लगातार चौथी प्रमुख चैम्पियनशिप के लिए अंतिम ग्रुप में थे, लेकिन उन्होंने दिन की शुरुआत दो स्ट्रोक पीछे से की और अंत में भी एक बार फिर दो स्ट्रोक पीछे रह गए। किसी मेजर के फाइनल में पिछड़ने के बाद आगे आकर कभी न जीत पाने का सिलसिला यहां भी जारी रहा। लगातार तीसरी बार ओपन चैंपियनशिप के टाई-रिकॉर्ड की तलाश में, वुड्स दूसरे राउंड के 75 के स्कोर के साथ ही मुकाबले से बाहर हो गए और सप्ताहांत तक तक उबर नहीं सक हालांकि उनका पट (गेंद पर प्रहार) जोरदार था (पहले राउंड में 90 फुट का हिट), उनके लौह खेल ने उनको पछाड़ दिय पांच स्ट्रोक से पिछड़ कर बारहवें स्थान पर रहने के बाद उन्होंने कहा, "पूरे सप्ताह मैं बॉल को उतना पास से नहीं मार पा रहा था जितनी जरूरत थी।"

अगस्त के प्रारंभ में, वुड्स ने अपनी रिकॉर्ड 14वीं चैंपियनशिप, डब्ल्यू जी सी-ब्रिजस्टोन इन्विटेशनल में 8 स्ट्रोक्स से जीती, यह उनकी लगातार तीसरी तथा इस प्रतियोगिता में कुल मिलाकर छठी जीत थी। इस प्रकार वे ऐसे पहले गोल्फ़ खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही ईवेंट को दो अवसरों पर (1999-2001) तथा (2005–2007) लगातार तीन बार जीता था। इसके बाद के सप्ताह में उन्होंने वूडी ऑस्टिन को दो स्ट्रोक्स से हराकर लगातार दूसरी पीजीए चैंपियनशिप जीती  इस प्रकार वे ऐसे पहले गोल्फ़ खिलाड़ी बन गए, जिसने दो अलग-अलग अवसरों पर लगातार दो सत्रों, 1999–2000 तथा 2006–2007 में पीजीए चैंपियनशिप जीती थी। वे सैम स्नीड के बाद ऐसे दूसरे गोल्फ़ खिलाड़ी थे, जिन्होंने पीजीए टूर के आठ अलग-अलग सत्रों में, कम से कम पांच मुकाबले जीते हैं।

वुड्स ने अपनी 60वीं पीजीए (PGA) टूर जीत, बीएमडब्ल्यू (BMW) चैंपियनशिप के फ़ाइनल राउंड में 63 के शॉट का कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए, दो स्ट्रोक्स से हासिल क उन्होंने फ़ाइनल राउंड में पचास फ़ुट दूरी से पट किया तथा तथा सप्ताहांत में उनसे केवल दो फ़ेयरवेज़ की चूक हुई  वे इस टूर्नामेंट के अधिकांश बर्डीज़ के मामले में फ़ील्ड में सबसे आगे रहे तथा सटीक ड्राइव लगाने, ड्राइव्स की दूरी, प्रति राउंड पट, प्रति ग्रीन पट्स तथा रेगुलशन वाले ग्रीन्स के मामले में शीर्ष पांच खिलाड़ियों में चुने गए। वुड्स ने अपना 2007 का सत्र, टूर चैंपियनशिप में सीधी जीत दर्ज करके, वर्ष की अपनी पांच शुरुआतों में से अपना चौथा खिताब हासिल करते हुए पूरा किया। वे ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिसने इस प्रतियोगिता को दो बार जीता है, तथा पहले फ़ेडेक्स कप के चैंपियन बन टूर 2007 में उनकी 16 शुरुआतों में, उनका समायोजित स्कोरिंग औसत 67.79 था, जो सत्र 2000 में उन्हीं के द्वारा स्थापित किए गए रिकॉर्ड के बराबर था। दूसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों पर उनकी प्रभावी बढ़त 2000 में भी इसी प्रकार की थी (1.46 (फ़िल माइकल्सन), 1.52 (अर्नी एल्स), 1.66 (डेविड डुवल)) और 2007 (1.50 (एल्स), 1.51 (जस्टिन रोज़), 1.60 (स्टीव स्ट्राइकर)

ब्यूइक आमंत्रण में आठ स्ट्रोक से जीत के साथ वुड्स ने 2008 सत्र की शुरुआत क इसी के साथ उनकी 62वीं पीजीए टूर जीत पूर्ण हुई, उनका मुकाबला सर्वकालीन सूची में चौथे स्थान वाले आर्नोल्ड पामर से था। इस प्रतियोगिता में यह उनकी छठी जीत थी, उन्होंने छठी बार रीजीए टूर का आरंभ एक जीत के साथ किया और यह लगातार तीसरी पीजीए टूर विजय थी। अगले हफ्ते, वे दूबई डेजर्ट क्लासिक के अंतिम दौर में पहुंचते समय चार स्ट्रोक से पिछड़ रहे थे, लेकिन पिछले नौ पर छः बर्डी बनाकर नाटकीय ढंग से एक स्ट्रोक से जीत हासिल कर ली उन्होंने एसेंचर मैच प्ले चैंपियनशिप के फाइनल में रिकॉर्ड-तोड़ 8 और 7 जीत के साथ अपनी 15वीं विश्व गोल्फ चैंपियनशिप प्रतियोगिता कब्जे में की, अपनी अगली प्रतियोगिता अर्नाल्ड पामर आमंत्रण में वुड्स ने धीमी शुरुआत की और पहले राउंड के बाद पार पर 34वें स्थान पर थे। तीलरे राउंड में पहले स्थान के लिए पंचमार्गी टाई करने के बाद उन्होंने एक 18वें होल पर एक नाटकीय 24 फ़ुट (7.3 मी) पट करके बार्ट ब्रायंट को एक स्ट्रोक से परास्त कर दिया और अपनी लगातार पांचवीं पीजीए टूर विजय हासिल क इस प्रतियोगिता में यह उऩके कॅरियर की पांचवीं जीत थी। ज्योफ ओगिल्वी ने डब्लूसीजी-सीए चैंपियनशिप में वुड्स के विजयी रथ को रोक दिया, इस प्रतियोगिता को वुड्स ने पिछले तीनों साल जीता था। वे एक मात्र गोल्फर हैं जिन्होंने पीजीए टूर पर कम से कम पांच जीतों की एकाधिक श्रृंखला हासिल की हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories