आनंदी प्रसाद श्रीवास्तव का जीवन परिचय

आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव का जीवन परिचय, आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव की जीवनी, Anandi Prasad Srivastava Biography In Hindi, आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव ( 1899 ई.) छायावादी युग के कवि थे। छायावादी कवियों में शायद इतने अल्पकाल में इतना अधिक लिखने वाला कवि कोई दूसरा नहीं है। इनका महत्त्व उन कवियों के समान है जो किसी भी नयी प्रवृत्ति में अधिकाधिक लिखकर उसकी सम्भावनाओं को विभिन्न दिशाओं में परिमार्जित करते हैं।

Anandi Prasad Srivastava Jeevan Parichay Biography
Advertisement

छायावादी अनुभूति की इस प्रक्रिया का अत्यंत सफल परिचय आनंदीप्रसाद श्रीवास्तव की काव्यबोली में इसी प्रकार मिलता है। इनका कोई संग्रह प्रकाशित नहीं हो सका यह उनका दुर्भाग्य है। 'सरस्वती', 'माधुरी', 'विशाल भारत' आदि पत्र-पत्रिकाओं में उनकी कृतियाँ प्रकाशित हुई मिलती है। संग्रह न होने के कारण उनका कोई निश्चित रूप नहीं बन पता।

इनकी कविताओं में प्रकृति का एक ऐसा साहचर्यभाव मिलता है जो अन्य छायावादी कवियों में उदात्त बनकर या तो आतंकजन्य रूप में चित्रित हुआ है या फिर उनके यहाँ प्रकृति को समझ सकने की कोई परिमार्जित भाषा या प्रतीक पद्धति ही नहीं बन पायी है। भाषा की दृष्टि से आनन्दीप्रसाद उस हिन्दी भाषा के निकट लगते है जो आगे चलकर कुछ सुन्दर और सरल मुहावरों में ढलती हुई दीख पड़ती है।

विचारों में यद्यपि उतनी मौलिकता नहीं है फिर भी अभिव्यक्ति में व्यापकना कुछ अधिक मात्रा मे पूर्ण लगती है। बी.ए. पास करने के बाद आनन्दीप्रसाद श्रीवास्तव प्रयाग के के.पी. स्कूल में अध्यापक थे। कहा जाता है कि एक दिन किसी बात पर नाराज होकर घर छोड़ भाग गये और तब से कहाँ हैं, क्या कर रहे हैं इसका कुभी पता नहीं।

कृतियाँ:-

  1. अछूत नाटक (नाटक)
  2. मकरन्द (कहानी संग्रह)
  3. अबलाओं का बल (सामाजिक उपन्यास)
  4. कुछ बालोपयोगी रचनाएँ।
Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories