कुशल युवा प्रोग्राम बिहार

कुशल युवा प्रोग्राम बिहार, Kushal Yuva Program, बिहार सरकार ने एक योजना शुरू की है जिसका नाम कुशल युवा प्रोग्राम है। बिहार सरकार ने उन छात्र-छात्राओ को जिनकी उम्र 15-25 वर्ष के बीच है और वे छात्र छात्राएँ दसवीं या बारहवीं की परिक्ष पास कर अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है और वह जॉब देख रहे है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। इस योजना में 240 घंटो की ट्रेनिंग दी जाएगी जो कि 3 महीने में पूरी की जाएगी इसमें सरकार उन छात्र-छात्राओ को ट्रेनिंग देगी जिसमें उनको जॉब स्किल ट्रेनिंग देगी इस ट्रेनिंग से उनमें विश्वास आएगा कि उनको यह नौकरी मिल सकती है।

Advertisement

इसमें सरकार उनको कंप्यूटर से सम्बंधित तथा लैंग्वेज स्किल और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग देगी जिससे उनको जॉब मिलने में आसानी होगी।

कुशल युवा प्रोग्राम योजना की विशेषताए:-

इस योजना में तीन चीजो पर ज्यादा ध्यान दिया है पहली लाइफ स्किल, कम्युनिकेशन स्किल, और कंप्यूटर की जानकारी।

  • इसमें इन्टरनेट के माध्यम से भी पढ़ाया जाता है।
  • इसमें ऑनलाइन असेसमेंट और  सर्टिफिकेशन प्रोसेस भी होती है।
  • इसमें स्टेप बाई स्टेप सिखाया जाता है जिससे की सामने बाले को अच्छे से समझ में आये।
  •  कुशल युवा प्रोग्राम में कौन कौन  से कोर्स कराये जाते है।
  • स्पीकिंग, लिसनिंग, अंडरस्टैंडिंग, और राइटिंग इंग्लिश और हिंदी में।
  • नॉन वेरवाल कम्युनिकेशन।
  • वोकैबुलरी, सेन्टेंस कंस्ट्रक्शन, ग्रामर, प्रोनुन्सिएशन, क्वालिटी ऑफ़ कम्युनिकेशन।

कुशल युवा प्रोग्राम योजना के केंद्र:-

बिहार सरकार ने ये भी घोषणा की है कि इसके केंद्र बिहार के हर राज्य में होंगे और जहाँ भी ये केंद्र होंगे वहां का स्थान भी चुना जा चुका है इसमें पहले 292 केंद्र होंगे और उसके बाद 242 केंद्र और बनाये जायेगे।

आवेदन कैसे करें:-
  • सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को खोले http://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/
  • उसके बाद जो भी उसकी Terms & Condition है उन्हें ठीक से पढ़ ले।
  • उसके बाद अपना Address Proof भरे।
  • उसके बाद District Management Commission आपके Address की Verification करेगा।
  • जिस योजना केंद्र में आपको जाना है, उसे भरे।
  • अब अपनी सारी डिटेल उसमें भरे।
  • किसी भी राष्ट्रीय बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड भरे।
  • अब सबमिट कर दे।
  • उसके बाद आपके पास User ID और Password आ जायेगा, ईमेल या मैसेज के द्वारा।

यह योजना आज के युवाओ के लिए बहुत अच्छी योजना है, जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत ही काम आएगी । इस लिये बिहार के बेरोजगार युवा वर्ग इसका फायदा जरूर लें।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories