दीनदयाल जन आवास योजना हरियाणा

दीनदयाल जन आवास योजना हरियाणा, Deen Dayal Jan-Awas Yojana, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुडगाँव में एक योजना की शुरूआत की थी जिसका नाम दीनदयाल जन आवास योजना रखा गया है इस योजना की शुरूआत राज्य सरकार द्वारा की गयी है इस योजना का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के जो गरीब परिवार है। उनको घर उपलब्ध कराये जाये। मोदी जी ने इस योजना की शुरुआत हरियाणा के लोगो के लिए की है इस योजना की सहायता से मोदी जी हरियाणा के सभी परिवारों को घर दिलाना चाहती है।

Advertisement

प्रधानमंत्री दीनदयाल जन आवास योजना का मुख्य उद्देश्य:-

  • इस योजना की सहायता से सरकार लोगो को कम कीमत पर घर दिलाएगी और इस योजना से गरनिर्मित कॉलोनियों का भी पता लगाया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार 5 से 15 एकड के बीच में कॉलोनी बनाएगी, जिसमें लोगो को कम कीमत पर घर दिलाये जायेगे, जिससे कि वो इन घरो को उनसे खरीद सके, इस योजना के अंतर्गत लाइसेंस फीस भी बहुत कम होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार कन्वर्शन चार्ज और डेवलोपमेन्ट चार्ज के भी कम दर कर दी जाएगी इस योजना में 65% एरिया है उसे ही लाइसेंस मिला हुआ है।
  • इस योजना का उद्देश्य यह है कि जो प्लॉट्स है वो 150 स्क्वायर मीटर्स के साथ 2.0 फ्लोर एरिया रेश्यो में स्पेस का ध्यान रख कर बनाया जाये इस योजना में कॉलोनाईजर को 7.5% की जो जगह है तो ओपन स्पेस के लिए होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत सरकार ने निजी कॉलोनिज़ेर के द्वारा कलोनी डेवलोपमेन्ट का काम पूरा करा दिया गया है इसलिए इस योजना की शरुआत सरकारी ङाथोरिज़ेड मिशन के तहत 2022 तक पूरा हो जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब लोगों को घर दिया जाय यह कोशिश है। हरियाणा सरकार ने कम पैसे में सभी को अपना घर के सपने को साकार करने के उदेश्य से इस योजना को शुरू किया  है। और उम्मीद की है कि इस योजना से गरीबों को अधिक से अधिक लाभ मिले।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories