पशुधन बीमा योजना हरियाणा

पशुधन बीमा योजना हरियाणा, Pashudhan Beema Yojana, हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री ने एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम पशुधन बीमा योजना रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार पशुओं का बीमा कराएगी जैसे - गाय, भैस, बैल, भेड़, ऊट, सूअर, बकरी जैसे पशुओं का बीमा कराएगी, यह बीमा तीन साल के लिए मान्य होगा।

Advertisement

अब सरकार ने फसल बीमा और लोगो के जीवन बीमा की सोच कर, इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना की शुरूआत झज्जर में एक आयोजन के दौरान की थी अब लोग अपने पशुओं का बीमा कराके इसका लाभ उठा सकते है।

इस योजना में सरकार ने कहा कि प्रिमियम की राशि अलग अलग पशु के हिसाब से ली जाएगी, क्योकि सभी पशु एक सामान नहीं होते हैं, सभी की कीमत अलग अलग होती हैं।

पशुधन बीमा योजना की मुख्य विशेषताएं:-

  • पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत गाय, बैल, भैंस और ऊंट के लिए 100 रूपए का प्रीमियम देना होगा।
  • इस योजना में भेड़, बकरी और सुअर के लिये भी 25 रुपये के प्रीमियम पर तीन साल का बीमा होगा।
  • इस योजना में बीमा कंपनी ही पशु की मृत्यु होने पर बीमा कराने वाले को उसके मुताबिक राशि देगी।
  • इस योजना में अनुसूचित (SC और ST) जाति के पशु रखने वाले लोगों के लिए योजना निःशुल्क होगी।

पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के जानवरों के लिये यह योजना हरियाणा सरकार की एक बहुत ही कारगर पहल है। किसान इस योजना के तहत अपने जानवरों का बीमा करवाकर उचित लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जानवरों का बीमा करने से बहुत ही लाभ है अगर किसी जानवर या पशु की मृत्यु हो जाती है और किसान ने उसका बीमा करवा रखा है तो बैक या जिस एजेंसी से बीमा करवाया है वह उस किसान को उचित मुआवजा देगी जिससे कि किसान दोबारा पशु खरीद सके। आजकल गाय और भेंसों की कीमत बहुत बढ़ गयी है इसलिये इनका बीमा करवाना बहुत जरूरी भी हो गया है।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories