श्री बाँके बिहारी जी की आरती

श्री बाँके बिहारी जी की आरती, Banke Bihari Ji Ki Aarti in Hindi, बांके बिहारी मंदिर भारत में मथुरा जिले के वृंदावन धाम में रमण रेती पर स्थित है। यह भारत के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। बांके बिहारी कृष्ण का ही एक रूप है जो इसमें प्रदर्शित किया गया है। यह मन्दिर श्री वृन्दावन धाम के एक सुन्दर इलाके में स्थित है।

Banke Bihari Religious Aarti
Advertisement

"आरती"

श्री बाँके बिहारी तेरी आरती गाऊॅ
कुंज बिहारी तेरी आरती गाऊॅ
श्याम सुंदर तेरी आरती गाऊॅ,
श्रीकुंज .........

मोर मुकुट प्रभु शीश पे सोहे
प्यारी बंशी मेरो मन मोहे
देखि छबि बलिहारी जाऊॅ,
श्रीकुंज ............

चरणों से निकली गंगा प्यारी
जिसने सारी दुनिया तारी
मै उन चरणों के दर्शन पाऊॅ,
श्रीकुंज ...........

दास अनाथ के नाथ आप हो
दुख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो
हरि चरणों में शीश नवाऊॅ,
श्रीकुंज ............

श्री हरिदास के प्यार तुम हो
मेरे मोहन जीवन धन हो
देखि युगल छवि बलि–बलि जाऊॅ,
श्रीकुंज .........

आरती गाऊॅ प्यारे तुमको रिझाऊॅ
हे गिरधर तेरी आरती गाऊॅ,
श्रीकुंज ...........

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories