हेमा मालिनी का जीवन परिचय

हेमा मालिनी का जीवन परिचय, Hema Malini Biography in Hindi, हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु में हुआ था। बॉलीवुड की यह अभिनेत्री भरत नाट्यम की एक बेहतरीन नृत्यांगना है। शोले फिल्म से मशहूर हुई इस अभिनेत्री की दो बेटियाँ हैं - आयशा देओल और आहना देओल। माँ बेटियों की यह तिकड़ी कई चैरिटेबल कार्यक्रम भी प्रस्तुत करती हैं। फिल्म शोले के बाद अभिनेता धर्मेन्द्र से हेमा ने शादी कर ली जबकि धर्मेन्द्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं।

Hema Malini Biography
Advertisement

हेमामालिनी ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री अपना फिल्मी कैरियर राजकपूर के साथ सन् 1968 में बनी फिल्म सपनों का सौदागर से शुरू किया। हेमा को तमिल फिल्मों के डायरेक्टर श्रीधर ने 1964 में यह कह रिजेक्ट कर दिया था कि उनके चेहरे में कोई स्टार अपील नहीं है। परंतु बॉलीवुड में वह ड्रीम गर्ल के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल रहीं। शोले फिल्म की बसंती ने उन्हें बॉलीवुड में मुकाम दिला दिया।

हेमा मालिनी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, फिल्म डायरेक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर, डांसर और राजनेता हैं। 1963 में तमिल फिल्म 'इथू साथियम' में अभिनय से उन्होंने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात की थी, शुरुवाती दौर में उन्होंने सह-अभिनेत्री और डांसर के रूप में अपने कैरियर की शुरुवात की थी। बतौर अभिनेत्री हेमा मालिनी की पहली फिल्म सपनो का सौदागर थी, और उसके बाद उन्होंने बहुत सी सफल बॉलीवुड फिल्मों में काम भी किया। ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना और देवानंद के साथ ही काम किया है।

हेमा मालिनी को लोग 'ड्रीम गर्ल' के नाम से जानते है, और 1977 में उन्होंने ड्रीम गर्ल के नाम से ही बहुत सी फिल्मों में काम भी किया है। अपने फिल्मी कैरियर में उन्होंने अनेकों तरह के किरदार निभाए है। अब तक वे लगभग 150 फिल्मों में काम चुकी है। हेमा मालिनी का 11 बार फिल्मफेयर की बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए नाम निर्देशन किया गया, और 1972 में उन्हें यह अवार्ड भी मिला था। सन 2000 में, हेमा मालिनी को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

सन 2012 में पदम्पत सिंघानिया यूनिवर्सिटी ने हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि भी प्रदान की थी। हेमा मालिनी नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन की चेयरपर्सन भी रह चुकी है। सन 2006 में उन्हें भारतीय सिनेमा और भारतीय संस्कृति नृत्य में अपने अतुल्य योगदान के लिए दिल्ली में भजन सोपोरी की तरफ से सामापा वितस्ता अवार्ड दिया गया था। हेमा मालिनी सन 2003 से 2009 तक, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के रूप में उनकी नियुक्ती राज्य सभा में भी की गयी थी। इसके बाद हेमा मालिनी बहुत सी समाजसेवी संस्थाओ और सामाजिक संस्थाओ से जुडी।

हेमा मालिनी की ख़ूबसूरती और नृत्य कला ने हिंदी फिल्मों के शोमैन राजकपूर को प्रभावित किया और राजकपूर ने उन्हें अपनी फिल्म 'सपनों का सौदागर' में अभिनय का मौका दिया। सपनों का सौदागर की नायिका के रूप में हिंदी फिल्मों में उनको ड्रीम गर्ल की पहली झलक मिली। धीरे-धीरे हेमा मालिनी का सम्मोहन दर्शकों के सर चढ़कर बोलने लगा, और उनका नाम शीर्ष अभिनेत्रियों की सूची में सबसे ऊपर हो गया। लगभग तीन दशक तक हेमा मालिनी ने अभिनय और आकर्षण के बल पर दूसरी अभिनेत्रियों को नहीं चलने दिया।

सन 1999 में हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुडी। लेकिन अधिकारिक रूप से वह सन 2003 से 2009 तक भारतीय जनता पार्टी की नियुक्त उम्मेदवार थी, इसके बाद भारत के राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने भी उनका नाम निर्देशन किया था। मार्च 2010 में हेमा मालिनी बीजेपी की जनरल सेक्रेटरी बनी और फिर फरवरी 2011 में अनंत कुमार ने उन्हें पार्टी की जनरल सेक्रेटरी भी घोषित किया था। सन 2014 में लोकसभा के साधारण चुनाव में, हेमा मालिनी ने मथुरा से जयंत चौधरी को 3,30,743 वोटो से पराजीत किया था। और इसी के साथ उनकी नियुक्ती लोक सभा के सदस्य के रूप में की गयी थी।

हेमा मालिनी की कुछ प्रसिद्ध फिल्में :-

दर्शकों ने हेमा मालिनी के अभिनय के हर रंग देखे हैं। 'दिल एक आशना' के निर्देशन और निर्माण की ज़िम्मेदारी निभाकर हेमा मालिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने लंबे अनुभव को रचनात्मक मोड़ दिया। राजा जानी, सीता और गीता, प्रेम नगर, अमीर गरीब, धर्मात्मा, खुशबू, शोले, चरस, ड्रीमगर्ल, त्रिशूल, मीरा, दो और दो पांच, द बर्निग ट्रेन, ज्योति, क्रांति, रजिया सुल्तान, बागबान इनकी प्रमुख्य फ़िल्में हैं।

हिन्दी फिल्म और कला जगत में योगदान के लिए उन्हें भारत सरकार ने सन 2000 पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें सन 1973 में 'सीता और गीता' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके अतिरिक्त 1999 में उन्हें फ़िल्मफेयर का 'लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार' भी मिल चुका है।

नोट :- आपको ये पोस्ट कैसी लगी, कमेंट्स बॉक्स में जरूर लिखे और शेयर करें, धन्यवाद।

Advertisement
Advertisement

Related Post

Categories